आपने कैदियों के गिरफ्तारी के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या आपने पेड़ की गिरफ्तारी का मामला सुना है। 

यह घटना साल 1898 की है. उस समय पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा हुआ करता था. 

एक दिन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह स्थित लंडी कोटल आर्मी कैंटोनमेंट में पोस्टेड एक अंग्रेजी ऑफिसर जेम्स स्क्विड ने जमकर शराब पी. 

उस दिन जेम्स ने इतना शराब पी रखी थी कि उससे ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था. वह शराब के नशे में एक पार्क में बैठा हुआ था. 

तभी उसे लगा कि सामने लगा पेड़ उनपर हमला करने आ रहा है.

इस बाद से ब्रिटिश अधिकारी बेहद घबरा गया. उसे लगा कि यह पेड़ आज उनकी जान ले लेगा.

ब्रिटिश अधिकारी जेम्स स्क्विड ने तुरंत पेड़ को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए. 

अधिकारी का आदेश मिलते ही वहां मौजूद सिपाहियों ने पेड़ को जंजीरों में जकडकर गिरफ्तार कर लिया. 

बाद में पाकिस्तान को अंग्रेजों से आजादी मिल गई. लेकिन आज भी वह पेड़ जंजीरों से जकड़ा हुआ है. 

वहां के लोगों का मानना है कि यह पेड़ अंग्रेजों के जुल्मों का एक नमूना है 

इसके साथ ही इस पेड़ पर एक तख्ती भी लगी हुई है. जिस पर 'I am Under arrest' लिखा हुआ है. इसके साथ इस घटना का पूरा विवरण भी लिखा हुआ है

NEXT STORY :राजस्थान के इस किले में था 'आत्मा का खौफ' डर कर भाग जाते थे मजदूर