नाहरगढ़ किला Nahargarh Fort राजधानी जयपुर की शान, राजस्थान को गौरान्वित करने वाले इतिहास को बया करने वाला एक साक्ष्य
किले की खास ( Nahargarh Fort Facts ) बात ये है कि यहां कभी किसी ने आक्रमण नहीं किया था लेकिन फिर भी यहां ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं हुई हैं जो यादगार हैं।
सन 1734 ई. में महाराजा जयसिंह ( Maharaja Jai Singh ) के शासनकाल के दौरान इस किले का निर्माण किया गया,
इन सब बातों के बाद आता है यहां का रहस्य..नाहरगढ़ किले की एक किंवदंती है कि किले में प्रेतात्मा भटकती थी।
किले के निर्माण के समय कई ऐसी गतिविधियां भी देखी गई। किले में काम करने वाले मजदूर इन सब गतिविधियों से डर जाते थे
साथ ही किले में एक दिन पहले जो काम होता अगले दिन वो सब बिगड़ा मिलता था।
माना जाता है कि कोई प्रेतात्मा किले के निर्माण में बाधा उतपन्न करती थी
बाद में पंडितों और तांत्रिकों की सलाह के बाद यहां नाहर सिंह भोमिया जी ( Shri Nahar singh bhomiya ji ) के मंदिर का निर्माण करवाया गया
वहीं किले का पहले नाम 'सुदर्शनगढ़' था बाद में इसे बदलकर 'नाहरगढ़' रखा गया। उसके बाद किले के निर्माण में आज तक कोई बाधा नहीं आई।
नाहर सिंह भोमिया जी का मंदिर ( Shri Nahar Singh Bhomiya Ji Temple ) आज भी किले में बना हुआ है।
किले में कई बॉलीवुड की फिल्मों को भी शूट किया गया है। जिनमें रंग दे बसंती, शुद्ध देसी रोमांस, जोधा अकबर समेत कई फ़िल्में शामिल हैं
NEXT STORY :नाहरगढ़ किले में रहती हैं आत्माएं, शोधकर्ताओं ने बतायी ये वजह