Thailand Visa:भारत से थाईलैंड का Visa कैसे मिलता है  कौन-कौन से Documents आपको ले जाने होंगे साथ » Travelingmit
Thailand visa guide

Thailand Visa:भारत से थाईलैंड का Visa कैसे मिलता है  कौन-कौन से Documents आपको ले जाने होंगे साथ

Travel : भारत से थाईलैंड का Visa(Thailand Visa) कैसे मिलता है  कौन-कौन से Documents आपको ले जाने होंगे साथ

हम सभी भारतीयों के लिए थाईलैंड सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। सस्ती फ्लाइट टिकट, आसान वीजा नियम और खुबसुरत लोकेशन की वजह से भारतीयों को थाईलैंड घूमना बहुत पसंद है।

Visa On Arrival वीजा ऑन आराईवल

Thailand visa
Thailand Visa

वीजा ऑन अराइवल ( Thailand Visa on Arrival) सुविधा ने भारतीयों के लिए थाईलैंड की यात्रा करना और भी आसान कर दिया है। आप एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद या ऑनलाइन भी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 30 अप्रैल 2020 तक भारत(India) सहित कुछ देशों के लिए थाईलैंड ने मुफ्त वीजा देने का ऐलान भी किया था।

आइए जानते हैं थाईलैंड के वीजा ऑन अराइवल के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी और इसका क्या प्रोसेस है?  

थाईलैंड वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Thailand Visa)

  • आपका पासपोर्ट 6 महीने से कम की वैधता नहीं होना चाहिए।
  • पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की फोटो कॉपी वीजा आवेदन फॉर्म में होनी चाहिए।
  • वीजा शुल्क – 2000 THB (Approx 5000 INR)
  • फोटोग्राफ (4 × 6 सेमी)
  • रिटर्न या आगे की कंफर्म फ्लाइट टिकट (अराइवल के 15 दिनों के भीतर)
  • आप जिस जगह रुकने वाले हैं वहां के होटल या हॉस्टल का पता।
  • प्रति व्यक्ति पर्याप्त कैश (10,000 Baht या 21,000 भारतीय रुपए) होने चाहिए।
  • इमीग्रेशन कार्ड (अराइवल और डिपार्चर कार्ड) *इमीग्रेशन ऑफिसर इन दस्तावेजों के अलावा भी कुछ अन्य दस्तावेज मांग सकते हैं।
READ THIS ALSO :  Mauritius Visa for Indians: A Comprehensive Guide

   इसलिए अतिरिक्त दस्तावेजों को ले जाना बेहतर है। हाल मे कई मामले सामने आए हैं जहां लोगों को वीजा ऑन अराइवल देने से मना कर दिया गया और उन्हें उनके देश वापस भेज दिया गया। इसलिए इन दस्तावेजों को भी आप अपने साथ रखें,

बैंक पासबुक या पिछले 6 महीनों की स्टेटमेंट, पिछले 3 वर्षों का इनकम टैक्स, रिटर्न यात्रा कार्यक्रम ट्रैवल एक्सपेंस (10,000 baht/पर्सन, 20,000 baht/फैमिली) ये सब होना जरूरी है।

भारतीयों के लिए थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल फीस थाईलैंड में पहुंचने पर 2,000 Baht(BT) तक का वीज़ा शुल्क (लगभग 4,200 भारतीय रुपए) देना होता है। इस शुल्क का भुगतान आपको थाई करंसी( Thai currency) में ही करना होगा। कोई अन्य मुद्रा स्वीकार नहीं की जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि थाईलैंड की यात्रा शुरू करने से पहले थाई करंसी का प्रबंध कर लें। हालांकि 30 अप्रैल 2020 तक थाईलैंड आपको मुफ्त में वीजा दे रहा है।

थाईलैंड टूर ट्रॅव्हल गाईड के सिलसिले मे अगर आपको पुरा डिटेल व्हिडिओ देखना है तो ट्रॅव्हल ब्लॉगर Piyush Rockstar Vlogs अपना पुरा अनुभव  अपने ट्रॅव्हल ब्लॉग मे बताते है  |इससे जुड़ा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

India To Thailand भारत से  Thailand Visa कैसे मिला  Documents Required For Visa On Arrival

थाईलैंड में जिन एयरपोर्ट पर वीज़ा ऑन अराइवल सेवा 24 घंटे उपलब्ध है , उनके नं है :

  • फुकेत इंटरनेशनल एयरपोर्ट (phuket international airport)
  • डॉन मुआंग एयरपोर्ट
  • बैंकॉक सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट( Suvarnabhumi Airport)
  • समुई एयरपोर्ट,
  • सूरत थानी
  • चियांगमाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • हटाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

वीजा ऑन अराइवल प्रोसेस ( Thailand Visa On Arrival Process)

  • स्टेप 1
READ THIS ALSO :  Bangladesh Visa Office in Kolkata: A Convenient Gateway for Indian Travelers

एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद लाइन में लगकर फॉर्म को  जमा करें। आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं।

  • Step 2
  • आपसे पासपोर्ट और वीजा ऑन अराइवल फॉर्म और कार्ड ले लिया जाता है। इसके बाद आपको टोकन दिया जाता है जिसे लेकर आपको वेटिंग हॉल में इंतजार करना पड़ता है। करीब 5-10 मिनट बाद अधिकारी आते हैं और वो टोकन दिखाते हैं अगर आपका नंबर हो तो आप उनके पास जाए और आप अपना पासपोर्ट उनसे लें। इसमें स्टांप लगा होगा।

थाईलैंड का E visa कैसे प्राप्त करे (How To Apply For E Thailand Visa)

    थाईलैंड के ई-वीजा को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाए। अगर आप किसी अन्य वेबसाइट के जरिए ई-वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते हैं। 

स्टेप 1 -E-VOA एप्लिकेशन का पहला स्टेप वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है। मांगी गई सभी जानकारी प्रदान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। यदि आप नाबालिग हैं, तो अतिरिक्त दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक हो सकता है।

Step 2 -सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के बाद, आपको पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क भुगतान करना होगा। आप मास्टरकार्ड, वीज़ा और यूनियन पे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या वीचैट या Alipay का उपयोग करके शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आपके नाम का ही कार्ड होना आवश्यक नहीं है। सुनिश्चित करें कि आपके कार्ड में “3D सिक्योर सिस्टम” है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने में सक्षम है।

स्टेप 3- फी पेमेंट के सक्सेसफुल होने के बाद आपको .pdf फॉर्मेट में एक फाइल प्राप्त होगी। इसमें अपना ई-वीजा अप्रूव हुआ है या नहीं इसकी जानकारी होगी। इसके बाद आप अपना E-VOA डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपने मोबाइल फोन में भी .pdf फ़ाइल की एक कॉपी को सेव कर के रखें।

READ THIS ALSO :  How To Travel Thailand In 2023 ?थाईलैंड की यात्रा कैसे करे

एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्या करें?

  जैसे ही आप प्री E-VOA के साथ थाईलैंड पहुंचते हैं, नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें:

Emigression इमीग्रेशन एरिया में वीजा ऑन अराइवल एरिया में जाएं और डेडिकेटेड E-VOA लेन में प्रवेश करें अपना पासपोर्ट अधिकारी को प्रस्तुत करें।  फाइनल इमीग्रेसन अप्रूवल प्राप्त करें और थाईलैंड में प्रवेश करें।

दोस्तों एक ही सारी जानकारी थाईलैंड के वीजा ऑन अराइवल की। अगर आप थाईलैंड जाना चाहते हैं तो इन सारी चीजों को ठीक से ध्यान में लेकर अपने थाईलैंड ट्रिप की तैयारी कर देना।

ये ब्लॉक आपको कैसा लगा जरूर कमेंट करके बता दीजिएगा। अगर आप मालदीव का वीजा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके रिलेटेड नीचे वाली पोस्ट को आप जरूर पढ़ सकते हैं।

मालदीव वीजा कैसे प्राप्त करें, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

us visa from thailand

thailand tourist visa

thailand visa on arrival

Thailand Visa on arrival

2 thoughts on “Thailand Visa:भारत से थाईलैंड का Visa कैसे मिलता है  कौन-कौन से Documents आपको ले जाने होंगे साथ”

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top