Singapur Visa For Indians:भारतियों के लिए सिंगापुर व्हीसा » Travelingmit
singapur visa for Indians

Singapur Visa For Indians:भारतियों के लिए सिंगापुर व्हीसा

Singapur Visa For Indians :सिंगापुर भारत से बहुत ही नजदीक होने के कारण भारत के पर्यटक प्रेमी लोगों में यह एक बहुत ही लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। सिंगापुर का वीजा एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इस आर्टिकल में मैंने आपको इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है। उम्मीद है आपको मैंने दी हुई जानकारी बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगी।

सिंगापुर वीजा के लिए भारतीय लोग कैसे आवेदन करते हैं

singapur visa for Indians
singapur visa for Indians
  • अगर आपका कोई दोस्त या रिलेटिव सिंगापुर सिटीजन है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपके उस दोस्त को या आपके रिलेटिव को आपके लिए ऑनलाइन वीजा अप्लाई करना होगा।
  • आप किसी भी ट्रैवल एजेंट के जरिए सिंगापुर का वीजा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
    इंडिया में बहुत सारे ऐसे ट्रैवल एजेंट्स है जो आपको सिंगापुर का वीजा बड़े ही आसानी से दिला सकते हैं

Visa Fee:वीजा फीस Singapur Visa For Indians

ऑनलाइन वीसा 30 SGD यानी की एजेंट की फीस के साथ 2500 INR । इससे यह बात साबित हो जाती है कि सिंगापुर वीजा की फीस बहुत ज्यादा नहीं है। मात्र ₹2500 में आपको सिंगापुर का वीजा मिल सकता है।

Time Period For visa : वीजा के लिए लगने वाला समय(Singapur Visa For Indians)

अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो आपको 24 घंटे के अंदर वीजा मिल सकता है। यही वीजा आप अगर किसी ट्रैवल एजेंट के द्वारा करते हैं तो 2 या 3 दिन लग सकते हैं। वीजा के लिए आवेदन आपको कम से कम 1 सप्ताह पहले करना होगा। और इस वीजा की वैधता होती है लगभग 2 माह।

READ THIS ALSO :  Travel Insurance:विदेश यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, जानिए इसके 7 फायदे

Document Required For Singapore Visa: वीजा के लिए लगने वाले आवश्यक कागजात

  • 14 A फॉर्म
  • पासपोर्ट आकार के दो रंगीन फोटो जिसमे बैकग्राउंड white यानी सफेद हो।
  • सिंगापुर प्रवेश के लिए आपको पासपोर्ट का कम से कम 6 महीने का वैलिडिटी होना चाहिए। अगर आप 2 महीने के लिए वीजा ले रहे हैं तो पासपोर्ट 8 महीने के ऊपर का valid होना चाहिए।
  • सिंगापुर वीजा के लिए आपको आपकी रिटर्न फ्लाइट और होटल बुकिंग की विस्तृत जानकारी देनी चाहिए। साथ ही में आपके सफर की पूरी ट्रैवल इटिंरेरी देनी चाहिए।
  • सारे पेपर बिल्कुल इंग्लिश भाषा में होने चाहिए।
  • पासपोर्ट में कम से कम दो खाली पेज होने चाहिए।
  • पुराना पासपोर्ट हो तो वह भी साथ में रखना चाहिए।
  • पासपोर्ट की बायोडाटा फोटो कॉपी।
  • 14A फॉर्म बिल्कुल भरा हुआ और उसके ऊपर सिग्नेचर जरूरी है।

इन सब कागजात के अलावा सिंगापुर इमीग्रेशन के अधिकारी आपको और भी कुछ कागजात की मांग कर सकते हैं। आपको उसके लिए बिल्कुल तैयार रहना चाहिए।

बाकी के और कौन-कौन से कागजात की मांग कर सकते हैं जरा उनके बारे में भी जानते हैं।

  • आपका रिटर्न टिकट और होटल की बुकिंग चेक कर सकते हैं।
  • आपका जो करंट ऐड्रेस और पासपोर्ट के ऊपर का एड्रेस अलग-अलग है तो करंट एड्रेस का सबूत।
  • पासपोर्ट में अगर वाइफ नाम नहीं है तो शादी का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है।
  • हनीमून ट्रिप के लिए जो लोग सिंगापुर जा रहे हैं उन्हें शादी का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा।
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट वह भी बैंक के स्टैंप के साथ। इससे यह साबित होगा कि आप सिंगापुर में रहकर आप का खर्चा आप खुद उठा सकते हैं।
  • बिजनेस यू लेटर यानी की एनओसी, कंपनी के अगर कर्मचारी हो तो कंपनी की आईडी, पिछले 3 महीने का सैलेरी स्टेटमेंट, और पिछले 3 साल का आइटीआर रिटर्न।
  • अगर कंपनी है तो कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और आप स्वयं रोजगार है तो विजिटिंग कार्ड।
  • अगर आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट आईडी, बोनाफाइड सर्टिफिकेट ,स्कूल leave सर्टिफिकेट,
  • रिटायर्ड कर्मचारी हो उनका आईडी कार्ड।
  • अगर कोई माइनर ट्रेवल कर रहा है तो पिताजी के आईडी का प्रमाण
  • बीवी अकेली ट्रैवल कर रही है तो पति के पासपोर्ट की एक परत यह आईडी
READ THIS ALSO :  भारतियोंको वीज़ा ऑन अराइवल (visa on arrival) देनेवाले एशिया के टॉप 10 देश

टिप:Tip Singapur Visa For Indians

वीजा फॉर्म के ऊपर एक फोटो चिपकाए और उसके ऊपर स्वक्षरी जरूर करवाएं।

सिंगापुर पर्यटक वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया(Singapur Visa For Indians)

10 fun facts about singapore
10 fun facts about singapore

एशिया के द्वारा नियुक्त की गई एजेंट की लिस्ट में से कोई भी एक एजेंट चुन लीजिएगा जो आपकी तरफ से वीजा की पूरी प्रक्रिया को पूरा करेगा।

जब आप डाउनलोड किया हुआ वीजा का फॉर्म पूरी तरह से भर देंगे उसके ऊपर स्वाक्षरी करेंगे और वीजा प्रक्रिया का शुल्क इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से करोगे उसके बाद आप एजेंट से कांटेक्ट कर सकते हैं।

वीजा शुल्क ले आप जो भी पैसे देंगे उसके रिसीव जरूर साथ में रखें। आप आइए की वेबसाइट के ऊपर से वीजा का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या किसी भी एजेंट या जान पहचान वाले व्यक्ति के तरफ से सिंगापुर ओवरसीज मिशन में वीजा के लिए फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

14 A डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें:

पूरे कागजात को स्कैन करने के बाद आपका एजेंट आपके सारे पेपर सिंगापुर के एंबेसी के लिए भेज देंगे। जब आपका वीजा बिल्कुल रेडी होगा तब आपके ईमेल के ऊपर वो वीजा प्राप्त कर सकते है।

सिंगापुर पर्यटक वीज़ा के लिए कितने दिन पहले आवेदन करना होगा?

आपके प्रवास की तारीख के लगभग 30 दिन पहले आपको विजय के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। ईवीजा के लिए 24/72 घंटे लग सकते हैं मगर किसी किसी मामले में इससे भी ज्यादा वक्त लग सकता है। साथ ही में अगर आप किसी दूसरे शहर में रहते हैं आपका एजेंट किसी दूसरे शहर में रहता है तो कुरियर के द्वारा पेपर भेजने में भी आपको अलग सा समय लग सकता है। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको सिंगापुर वीजा के लिए आवेदन देना होगा।

READ THIS ALSO :  Vietnam Visa On Arrival For Indians:भारतियों के लिए वियतनाम वीजा

सिंगापुर वीजा के लिए अपने आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें(Singapur Visa For Indians)

आपको आपके आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन जांच करने के लिए आपका पासपोर्ट नंबर या वीजा नंबर को आप यूज कर सकते हो।

वीजा स्तिथि की जांच करने के लिए नीचे दिए हुए सूचनाओंका पालन करे।

वीजा प्राप्त करने के लिए आपको लगभग चार-पांच दिन लग सकते हैं या उससे भी ज्यादा दिन लग सकते हैं। अगर बीच में सैटरडे संडे या कोई और हॉलीडे आती है तो भी इस काम में देरी हो सकती है।

वीजा के लिए वैधता(Singapur Visa For Indians)

singapur visa for Indians
singapur visa for Indians

सिंगापुर विजा 30 दिन से लेकर 2 साल तक भी मिल सकता है। यह आपके आवेदन के ऊपर डिपेंड होता है।

अगर आपको 30 दिन के बाद भी सिंगापुर में रहना है तो आप अपना वीजा एक्सटेंड करवा सकते हैं और वह भी लगभग 2 साल तक।

सिंगापुर में प्रवेश के लिए आपको जो इलेक्ट्रॉनिक वीजा दिया जाता है उसे E visa कहा जाता है।

अगर आपका वीजा किसी भी कारणों से रिजेक्ट हो जाता है तो आपको भरी हुई आपकी फीस आपको वापस नहीं मिलेगी।

Conclusion

तो दोस्तों यह रही पूरी जानकारी सिंगापुर के वीजा के बारे में।उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आए रहेगा।

Read This Also : Vietnam Visa On Arrival For Indian People-भारतीय लोगों के लिए वियतनाम  का वीजा ऑन अराइवल

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top