World Tourism Day 2024: ये 10 जगह घूम सकते हैं बिल्कुल फ्री, लोकेशन पर पहुंचने के लिए नहीं लगेगा 1 भी रुपया, ऐसे करें प्लानिंग

World Tourism Day: घूमना-फिरना बहुत लोगों का शौक होता है. हालांकि, कई लोग छुट्टी और पैसों की कमी के कारण कही भी आने जाने से बचते हैं. अगर मैं आपसे कहूं कि आप दिल्ली के 10 जगहों पर फ्री में घूम सकते हैं तो क्या आप मानेंगे? ये बात सच है कि आप फ्री में घूम सकते हैं पर इसका लाभ सिर्फ लड़कियां या महिलाएं ले सकती हैं. यहां आपको पहुंचने के लिए 1 भी रुपए खर्च नहीं करना होगा. आइए जानते हैं कि आप कैसे इस सेवा का लाभ लेकर पूरी दिल्ली घूम सकते हैं…

फ्री में घूमने-फिरने के लिए आप दिल्ली की DTC बसों की सेवा ले सकते हैं. ये बसें लड़कियों और महिलाओं के लिए फ्री हैं. इससे आप दिल्ली के ऐतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं. म्यूजियम घूम सकते हैं.अगर आपको बसों और उसके स्टॉप के बारे में विस्तार से जानना है तो आप DTC  की वेबसाइट पर जा सकते हैं या तो आप उसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

लाल किला
दिल्ली का ऐतिहासिक स्मारक लाल किला चांदनी चौक में है. यह मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बनवाया गया था. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में इसका नाम शामिल है. किले ने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके खुलने और बंद होने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक का है. अक्टूबर से मार्च तक ये सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है. यहां की फीस भारतीय नागरिकों के लिए 35 रुपए और विदेशी नागरिकों के लिए 500 रूपए चार्ज होता है. बस नंबर- 402, 405, 410, 419 ये लाल किला तक जाती हैं.

READ THIS ALSO :  IGI Airport: बेटे ने किया अरमानों का ‘कत्ल’, तो पिता को आया हार्ट अटैक, विदेश जाने की कोशिश में हुआ अरेस्‍ट

कुतुब मिनार
कुतुब मिनार भारत में स्थित ऐतिहासिक मिनार है. यह विश्व की सबसे ऊंची मीनार है, जिसकी ऊंचाई 73 मीटर (240 फीट) है. इसका निर्माण 1192 में कुतुब-उद-दीन ऐबक ने करवाया था. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में इसका नाम शामिल है. अप्रैल से सितंबर तक सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है. अक्टूबर से मार्च तक सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है. कुतुब मिनार के लिए बस नंबर है-  534, 542 और 551 है.

हुमायूं का मकबरा
हुमायूं का मकबरा नई दिल्ली में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जो मुगल सम्राट हुमायूं की कब्र के रूप में बनाया गया था. यह निजामुद्दीन में बना हुआ है. इस मकबरे में हुमायूं की कब्र के अलावा, कई अन्य राजसी लोगों की कब्रें भी हैं, जिनमें दारा शिकोह, जहांदर शाह, फर्रुख्शियार, रफी उल-दर्जत, और आलमगीर द्वितीय शामिल हैं. यहां जाने के लिए आप बस-443, 445 और 448 की सेवा ले सकते हैं.

अक्षरधाम मंदिर
यह काफी खूबसूरत है, जहां आपको शानदार आर्किटेक्चर के साथ खूबसूरत गार्डन देखने को मिलेगा. यहां आपको भारतीय कल्चर, इतिहास और आध्यात्मिक का संयोजन दिखाई देगा. यहां जाने के लिए आप बस नंबर 412, 413 और 419 की सेवा ले सकते हैं.

नेशनल म्यूजियम
दिल्ली में स्थित नेशनल म्यूजियम भारतीय कला, इतिहास और संस्कृति का खजाना है. 1949 में स्थापित, यह भारत के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है, जिसमें 5,000 वर्ष पुरानी 200,000 से अधिक कलाकृतियां हैं. यहां आपको प्रागैतिहासिक युग से लेकर आधुनिक काल तक की मूर्तियों, चित्रों, सिक्कों और अन्य कलाकृतियों का एक प्रभावशाली संग्रह मिलेगा. यहां जाने के लिए आप बस नंबर 101, 103 और 104 की सेवा ले सकते हैं.

READ THIS ALSO :  राजस्थान के इस रेलवे ट्रैक पर 110 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, आसान और जल्दी होगा सफर

क्राफ्ट म्यूजियम
यह प्रगति मैदान में स्थित है. इसका नजदीकी बस स्टॉप भी यही है. यहां पहुंचने के लए आप बस नंबर 102, 103 और  104 की सेवा ले सकते हैं. क्राफ्ट म्यूजियम पारंपरिक शिल्प, कारीगरों और उनके कौशल के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है. यहां की एंट्री फीस 20 रुपए है.

जामा मस्जिद
यहां पहुंचने के लिए आप बस 402, 405 और 410 की सेवा ले सकते हैं. यह मीर बहादुर अली लेन, बाटरा हाउस, चांदनी चौक में स्थित है. यहां भारतीयों के लिए फ्री एंट्री है. जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध मस्जिदों में से एक है, जिसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1656 में करवाया था. जामा मस्जिद के आसपास आप चांदनी चौक बाजार, लाल किला, दिल्ली गेट और दरीबा कलां भी घूम सकते हैं.

लोदी गार्डन
यह लोदी रोड, नई दिल्ली में स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आप बस स्टॉप लोदी गार्डन पर उतर सकते हैं. आपको 501, 503 और 511 नंबर वाली बस सेवा लेनी होगी. यहां एंट्री फ्री है. यह सुबह 6:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है. यह गार्डन 90 एकड़ में फैला हुआ है. इसका निर्माण 1936 में ब्रिटिश आर्किटेक्ट विलियम रॉबर्ट मेयर द्वारा करवाया गया था. इसे लोदी वंश के शासकों की याद में बनाया गया था. आप यहां पिकनिक के लिए आ सकते हैं.

सरोजिनी नगर की मार्केट
अगर आपको घूमने-फिरने के साथ खूब सारी शॉपिंग भी करनी है तो ये बेहद कमाल की जगह को मिस करना बड़ी गलती होगी. आप यहां पहुंचने के लिए बस 504, 512 और 522 की सेवा ले सकते हैं, जो आपको बस स्टॉप सरोजिनी नगर पर उतारेगी. यह मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है, जो रात के 9 बजे तक खुली रहती है. यहां पर शॉपिंग के लिए बहुत भीड़ होती है.

READ THIS ALSO :  आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ हुआ प्‍लेन, वसंतकुंज में मिले इसके टुकड़े!, कराई गई प्रिकॉशनरी लैंडिंग

कनॉट प्लेस
यह दिल्ली का सबसे प्रिमियम लोकेशन है. यहां पहुंचने के लिए आप बस नंबर 101, 103 और 104 की सेवा ले सकते हैं. यहां मौजूद जनपथ मार्केट काफी फेमस है. यहां आपको हर ब्रांड के शोरुम मिल जाएंगे. इसके अलावा आप यहां के सबसे पुराने इंडियन कॉफी हाउस में जा सकते हैं. यहां आप पालिका बाजार भी जा सकते हैं.

लोटस टेंपल
लोटस टेंपल नेहरु प्लेस में स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आप बस नंबर 504, 512 और 522 की सेवा ले सकते हैं. यह मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है और सोमवार को बंद रहता है. इसके खुलने का समय है सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 5 बजे तक का. मंदिर का डिजाइन कमल के फूल जैसा दिखता है जिसमें 27 संगमरमर की पंखुड़ियां लगी हुई हैं.

Tags: Delhi, Lifestyle, Tour and Travels


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top