फूलों की घाटी(Valley of Flowers) का नाम आते ही हमारे सामने उत्तराखंड का विचार आता है

लेकिन अपेक्षाकृत कम लोगों को ही पता होगा कि एक फूलों की घाटी महाराष्ट्र में भी है।

महाराष्ट्र के सातारा जिले (Satara District) में पहाड़ पर स्थित कास पठार(Kaas Plateau or Kaas Pathar) असंख्य सुन्दर फूलों के होने के कारण प्रसिद्ध है

महाराष्ट्र के सातारा शहर से कास पठार की दूरी 25 किलोमीटर है।

वर्ष 2012 से ही यह यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व की विरासत स्थलों(UNESCO World Heritage Site) की सूची में दर्ज़ है।

कास पठार(Kaas Plateau) प्रकृति को पसंद करने, वनस्पति और जीवों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए बहुत ही उत्तम स्थान है।

घाटी में घूमने के लिए पतले पतले रास्ते बनाये गए हैं जिससे फूलों को कोई नुकसान ना हों।

कास पठार(Kaas Plateau) में करीब 150 प्रजाति के फूल हैं। इसमें बहुत सी किस्में दुर्लभ है।

अगस्त और सितंबर महीने में पूरी घाटी पीले, लाल, सफ़ेद, नीले इत्यादि रंग बिरंगे फूलों से भर जाती है।  

कास पठार(Kaas Plateau) पर एक सुंदर सी झील भी है जिसे कास झील(Kaas Lake) के नाम से जाना जाता है।

किसी कारणवश आपको उत्तराखंड में फूलों की घाटी न देख पाने का मलाल है तो दिल छोटा ना करें कास पठार(Kaas Plateau) आपको निराश नहीं करेगा।

NEXT STORY :कोल्हापुर के इस महालक्ष्मी मंदिर के रहस्य के आगे विज्ञान भी है फेल