किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि हर रोज की बोरिंग लाइफ से ब्रेक लेने के लिए ट्रैवल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। 

ऐसा इसलिए क्योंकि घूमने से न केवल स्ट्रेस कम होता है बल्कि पुराने रूटीन से छुटकारा भी मिलता है 

लेकिन आपको अपनी छुट्टियां कहां बितानी हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। 

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ लोग जहां ठंडी- गर्म रेत पर नंंगे पैर चलना पसंद करते हैं, तो कइयों को पहाड़ों पर 

अगर आपका हिमाचल जाने का प्लान बन रहा है, तो हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे हैं, जहां जाने के बाद आपका दिल और दिमाग दोनों खुश हो जाएगा। 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कुल्लू घाटी के मध्य में बसे नग्‍गर हिल स्टेशन की 

नग्गर हिमाचल प्रदेश का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जोकि ब्यास नदी के किनारे बसा हुआ है। 

यह हिल स्टेशन 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। नग्‍गर हिल स्टेशन बहुत ही शांत और प्रदूषण मुक्त है 

चाहे आप ट्रैकिंग के लिए जाएं या आराम करने के लिए नग्गर हिल स्टेशन सभी की जरूरतें पूरी करता है। 

सेब के मौसम में यहां आएंगे तो यकीनन आप ताजे सेबों का स्वाद ले पाएंगे। 

NEXT STORY :आखिर क्यों गोवा की इसी जगह रशियंस आते हैं हनीमून मनाने