कहीं सिचुएशनशिप में तो नहीं फंस गईं आप? इन 7 तरीकों से करें पहचानें

कहीं सिचुएशनशिप में तो नहीं फंस गईं आप? इन 7 तरीकों से करें पहचानें


Jyoti Shah
20-10-2024, 07:30 IST
www.herzindagi.com

    आजकल एक शब्द काफी आम हो गया है, जिसे सिचुएशनशिप कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं किि इसका क्या मतलब होता है और यह लव रिलेशनशिप से कितना अलग होता है? ऐसा भी हो सकता है कि आप जिसे प्यार समझती हैं वो सिर्फ सिचुएशनशिप हो। आइए जानते हैं कि इस बात का पता कैसे लगाया जा सकता है।

आपकी बातों को न समझना

    प्यार के रिश्ते में इमोशनल कनेक्शन बहुत ज्यादा मायने रखता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके दिल की बातों को नहीं समझता और न इसमें कोई दिलचस्पी रखता है, तो यह सिचुएशनशिप हो सकती है।

दूरी बनाकर रखना

    अगर आपका पार्टनर आपको कहीं साथ लेकर जाने से कतराता है, पार्टी में साथ नहीं ले जाता या फैमिली से मिलवाने में भी डरता है, तो इसका मतलब है कि आप सिचुएशनशिप में फंसी हुई हैं।

फैसलों में साथ न देना

    पार्टनर के साथ मिलकर कोई फैसला न कर पाना या कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते समय भी बहस होने का मतलब है कि यह लव रिलेशनशिप नहीं बल्कि सिचुएशनशिप है।

एकतरफा प्यार

    अगर आपका पार्टनर आपकी फीलिंग्स के बारे में जरा भी ख्याल नहीं करता और सिर्फ आप इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं, तो समझ जाएं कि यह सिचुएशनशिप है।

हर बात में बहाने बनाना

    सिचुएशनशिप में पार्टनर आपसे बात न करने या न मिलने के बहाने बना सकता है। जैसे- मैं अभी बिजी हूं, अभी कहीं बाहर हूं या घूमने का समय नहीं है। इन सभी बहानों का मतलब है कि आप सिचुएशनशिप में फंस चुकी हैं।

कमिटमेंट न देना

    साथ रहते हुए काफी समय होने के बावजूद अगर आपका पार्टनर आपको कमिटमेंट दिए बिना साथ रहना चाहता है, तो इसका मतलब है कि आप सिचुएशनशिप में हैं।

जिम्मेदारियों से दूर भागना

    किसी भी रिलेशनशिप के साथ उससे जुड़ी कुछ जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ती हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता और इससे दूर भागता है, तो इसका मतलब है कि आप सिचुएशनशिप में फंसी हुई हैं।

    इन 7 संकेतों से पता लगाया जा सकता है कि आप सिचुएशनशिप में हैं या नहीं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

एजुकेशन, करियर और टेक्नोलॉजी

दिल पर सुई की तरह चुभती हैं फेसबुक की मेमोरी? इस आसान ट्रिक से कर सकती हैं Hide

सोसाइटी और वीमेन

गार्डन एरिया में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

एजुकेशन, करियर और टेक्नोलॉजी

Medical Courses: MBBS करने के बाद मास्टर्स करने का कर रही हैं प्लान, यहां जानें डीएम और एमडी में क्या है अंतर?

सोसाइटी और वीमेन

Karwa Chauth Vrat Katha 2024: पति की लंबी उम्र के लिए पूजा के साथ पढ़ें करवा चौथ की ये कथा

सोसाइटी और वीमेन

Karwa Chauth Wishes & Quotes 2024: करवा चौथ पर पार्टनर को दें मुस्कुराहट का हार, इन रोमांटिक विशेष, कोट्स और मैसेज के साथ मनाएं अपना त्योहार

सोसाइटी और वीमेन

अक्टूबर जाने से पहले फ्लावर प्लांट में डालें इन चार चीजों का घोल, त्योहार पर मिलेंगे ढेर सारे फूल

Read More

Source link