नाहरगढ़ का किला डरावना भी माना जाता है क्योंकि वहां कई ऐसी गतिविधियां हुई हैं जिसके चलते इस हॉन्टिड प्लेस भी कहा जाता है.
राजस्थान के नाहरगढ़ के किले में होने वाली अजीब घटनाओं के बारे में शोधकर्ताओं ने माना है कि अदृश्य ताकतों की वजह से यहां यह सब होता है।
नाहरगढ़ के किले में अचानक हवाएं चलने लगती है, दरवाजे में लगे कांच टूटकर बिखर जाते हैं,
पलभर में गर्मी और चंद मिनट बाद ठंडक महसूस होती है। इस किले में जाने वाले कई लोगों को ऐसा अहसास हो चुका है।
जयपुर के होटल मेरिएट में ‘द स्प्रिट वर्ल्ड एंड हाउ डज विका इंटरेक्ट विद इट' विषय पर शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर यंग बैंगॉल ब्रिगेड की चेयरपर्सन इप्सिता रॉय चक्रवर्ती ने बताया कि 2012 में वह 13 लोगों कि टीम के साथ रात 10 बजे नाहरगढ़ के किले में पहुंची थी।'
उन्होंने बताया, 'किले में काफी अंधेरा था। ऐसे में मैंने अपनी टीम से कहा, मैं सभी को एक बार काउंट कर लेती हूं।
काउंट करने में हम 14 लोग थे। मैं समझ गई कि कोई और भी साथ है। एक आवाज हुई, जादू टूटा और हम आगे बढ़ गए।
‘ऑर्ब फिनोमिना’ की जांच के बाद यह पता चला कि नाहरगढ़ किले, भानगढ़ और उड़ीसा के पुरी स्थित बीएनआर होटल में आत्माएं निवास करती हैं।
भानगढ़ को स्टडी करने के दौरान रात में आठ कैमरे लगाए थे। पिक्चर्स पर कई जगह चांद के आकार के पीले, सफेद और हरे ऑर्ब दिखे।
भारत में साइकिक रिसर्च में पायोनियर और भानगढ़ में पहली बार ‘ऑर्ब फिनोमिना’ की जांच करने वाली इप्सिता ने कहा, मृत्यु के बाद केवल जीवन ही नहीं है, आत्माएं भी होती हैं।
NEXT STORY :इस साल गूगल पर सर्च किए गए टॉप 10 डेस्टिनेशन, भारत दूसरे नंबर पर