हम सभी लोग पश्चिम बंगाल की सुंदरता के कायल हैं।  

जहां हर साल विदेशी पर्यटक आते हैं   

ये बंगाल की खाड़ी के पास होने के कारण पर्यटकों के लिए बहुत लोकप्रिय हैं।  

बंगाल को मिनी गोवा भी कहते हैं क्योंकि इसका समुद्र तट गोवा से कहीं बेहतर है।   

तो चलिए आज हम आपको मिनी गोवा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.   

पश्चिम बंगाल का मौसुनी द्वीप मिनी गोवा भी कहलाता है।  

इस द्वीप को मिनी गोवा नाम से जाना जाता है, जो पर्यटकों से भरा हुआ है।  

बीच किनारे बैठकर आप शांत होकर प्रकृति को देख सकते हैं।   

जम्बू द्वीप, मौसुनी द्वीप के पास, पर्यटन के लिहाज से बहुत प्रसिद्ध है।  

मौसुनी द्वीप पर स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कीइंग और जेट स्कीइंग भी कर सकते हैं।

NEXT STORY:Top 10 Hill Stations: भारत के बेस्ट 10 हिल स्टेशन ,जहां आप पत्नी के साथ मजे कर सकते हैं