हिमाचल प्रदेश में ऐसी बहुत सारी ऑफबीट जगहें हैं, जिनकी सुंदरता को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं 

हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न यहां की हरी-भरी घाटियों से लेकर बर्फ से ढकी पहाड़ियों तक लोगों को खूब आकर्षित करती हैं। 

इतना ही नहीं, यहां की कुछ जगहें तो इतनी खूबसूरत कि देखने वालों की आंखें और मन वहां से निकलने को नहीं चाहेगा

लेकिन यहां के कियारीघाट हिल स्टेशन की बात ही कुछ अलग है।

कियारीघाट हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग से 22 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है 

दिल्ली/एनसीआर में रहने वालो के लिए यह जगह छुट्टी बिताने का पसंदीदा स्थान है। 

यही तो एक वजह भी है कि कियारीघाट आकर्षण और सुंदरता के कारण हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं। 

अगर कियारीघाट आने के बाद आपने 'द एप्पल कार्ट इन' नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।  

अगर आप हवाई यात्रा के जरिए कियारीघाट जाना चाहते हैं, तो यहां का नजदीकी एयरपोर्ट शिमला का जुब्बल हट्टी एयरपोर्ट है 

वहीं अगर आपका ट्रेन का प्लान है, तो यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन कंधाघाट रेलवे स्टेशन है। 

NEXT STORY : आख़िर क्यों भारत की इस जगह पहुंच रहे हैं सोनिया गांधी के गाव के लोग