केदारनाथ  मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य में मौजूद है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए अलग-अलग राज्यों से आते हैं।

मंदिर इतनी ऊंचाई पर स्थित है कि यहां के मौसम को देखते हुए मंदिर के कपट अप्रैल से नवंबर तक ही खोले जाते हैं

अगर आप दिवाली से पहले केदारनाथ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार इन टिप्स को ध्यान में जरूर रखें

चूंकि केदारनाथ यात्रा में ट्रैकिंग काफी ज्यादा है, तो ऐसे में आप अपना बैग जितना हो सके उतना हल्का रखें।

गर्मी के दिनों में भी केदारनाथ में मौसम बहुत ठंडा रहता है। अब आप सर्दियों के दिनों में केदारनाथ जा रहे हैं, तो सोच लीजिए वहां का तापमान क्या ही होगा।

यहां मौसम में भी काफी बदलाव होते रहते हैं, तो ठंड में सर्दी न लगे और बुखार न हो इसके लिए अपने साथ दवाइयां जरूर रखें।

ट्रैकिंग के लिए एक अच्छे जूते होना बेहद जरूरी हैजूते वाटरप्रूफ लें और ट्रेकिंग के लिए अच्छी ग्रिप वाले लें

खाने के लिए अपने साथ ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, वेफर्स, बिस्कुट, अपने साथ जरूर रखें। इससे आपकी ऊर्जा बनी रहेगी।

ट्रैकिंग करते हुए खुद को हाइड्रेट रखना भी बेहद जरूरी है, बीच-बीच में पानी भी पीते रहते हैं।

यही नहीं, यहां सर्दियों में भी बारिश देखने को मिलती है, तो अपने साथ छाता या फिर रेनकोट भी जरूर रखें।

केदारनाथ ऐसी जगह है, जहां बस कुछ ही सिम कार्ड काम करते हैं, जिनमें JIO और BSNL सिम सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं।

NEXT STORY :इन 7 डिशेज की वजह से भी दुनियाभर में मशहूर है कश्मीर :jammu Kashmir khan pan