भारत के हिमाचल प्रदेश में बसा जीभी में खूबसूरत नजारें हैं, जहां लोग सैर करने जाते हैं.
ये इतना खूबसूरत जगह है कि इसे लोग मिनी थाइलैंड भी कहते हैं.
यहां हरी भरी वादियां, पहाड़ और हरियाली की गोद में बसा सुंदर सा शहर किसी भी पर्यटक के लिए सुकून भरा होता है.
यहां की हरियाली के साथ ही बनावटी ढांचा किसी का भी मन मोह लेंगी. यह काफी शांत एरिया है, जिससे थोड़ी भी हलचल लोगों को ध्यान अपनी ओर खिंचती है.
जीभी की खास विशेषताओं की बात करें तो यहां दो बड़ी चट्टानों के बीच बहने वाली शांत और एक बड़ी नदी है, जो एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
यहां घाटी और नदी दोनों की खूबसूरती देखने को मिलती है. देवदार के पेड़ों के जंगल भी घने और बहुत खूबसूरत दिखते हैं.