सर्दियों में रेगिस्तान घूमने का अपना एक अलग ही मजा है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेगिस्तान की खूबसूरती इस मौसम में अलग ही निखरकर आती है।
फिर चाहे जयपुर हो, उदयपुर हो या फिर गुजरात....जब रेगिस्तान घूमने की बात आती है....तो हमारे दिमाग में इन जगहों का नाम जरूर आता है।
जैसलमेर, राजस्थान प्रदेश का एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर, जो खूबसूरती और संस्कृति अपने अंदर समेटे वाकई शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशन है।
जैसलमेर में भारत के बहुत सारे पर्यटक डेजर्ट सफारी का मजा लेने जाते हैं और यह डेजर्ट सफारी भी बहुत मनोरंजक होती है।
आप अपनी छुट्टियों में जीप और ऊंट की सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि ऊंट की सफारी में हमें पूरी रेगिस्तान ऊंट पर बैठकर घुमाया जाता है
वहीं, जीप की सफारी में ज्यादा महंगी नहीं होती। इसमें पूरी जीप या सीट बुक की जाती है। इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बुक कर सकते हैं,
जैसलमेर के आसपास ऊंटों पर डेजर्ट सफारी, सैंड ड्यून और डेजर्ट कैंपिंग लोकप्रिय गतिविधियां हैं, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं।
जैसलमेर की सफारी आपको रेगिस्तान के दूरदराज के इलाकों में ले जाती है। इस दौरान आपको वनस्पति और कई चीजों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
1200 रुपए से 1800 रुपए व्यक्ति जैसलमेर में सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है, ले
जोधपुर हवाई अड्डा यहां का निकटतम हवाई अड्डा है। जोधपुर एयरपोर्ट से शहर पहुंचने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं
बता दें कि सड़क मार्ग से जैसलमेर शहर NH 15 पर स्थित है।