दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

दुबई जाने के लिए आपको वीजा बनवाना पड़ता है, जिसके अपने कुछ नियम है.

दुबई कैसे जाएँ? दुबई का वीजा कैसे बनवाएँ? दुबई का वीजा बनवाने के क्या नियम है? दुबई कितना पैसा लेकर जा सकते हैं? दुबई में कितने दिन रुक सकते हैं?

आप किसी भी देश का वीजा बनवाएँ आपके वेरिफिकेशन के लिए कुछ दस्तावेज़ जरूरी होते हैं. इन दस्तावेज़ के बिना आप दुबई नहीं जा पाएंगे.

1) दुबई जाने के लिए आपके पास एक वैध Passport होना चाहिए. आपके पास जो पासपोर्ट है उसकी वैधता कम से कम 6 महीने बची हो.

2) कुछ पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत भी होती है. ये फोटो व्हाइट बैकग्राउंड में होनी चाहिए. तभी मान्य होगी

3) आप दुबई में कहा रहेंगे आपको ये भी वीजा बनवाने के लिए बताना होगा.

4) वीजा बनवाने के लिए आपके पास दुबई जाने की टिकट होना जरूरी है.

आपको वीजा फीस भी देनी होती है. भारतीय नागरिकों के लिए यदि वीजा फीस की बात करें तो वो 7000 रुपये तक होती है.

दुबई का वीजा बनवाने के लिए सबसे पहले आप यहाँ दिये गए लिंक https://www.makemytrip.com/visa/ पर क्लिक करें.

आप दुबई अपने साथ केवल 25 हजार रुपये नगद लेकर जा सकते हैं. यदि आप अमेरिकी डॉलर लेकर जा रहे हैं तो आप 5000 USD लेकर जा सकते हैं.

आप टुरिस्ट वीजा पर जा रहे हैं तो आप 30 दिनों तक रह सकते हैं. टुरिस्ट वीजा की वैधता वैसे तो 60 दिन होती है लेकिन आप सिर्फ 30 दिनों तक ही दुबई में रह सकते हैं

NEXT STORY:Kartarpur Corridor Registration 2023: करतारपुर साहिब के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,