दुबई को अगर सपनों का शहर कहें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां की खूबसूरती किसी का भी मन मोह सकती है

यहां इतनी सारी गगनचुंबी इमारतें हैं, जितनी शायद ही किसी और शहर में देखने को मिलें।

यहां की कई ऐसी खास बातें हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। तो चलिए दुबई की कुछ खास बातों से आपको रूबरू करवाते हैं..

भारत में पुलिस जीप, बोलेरो और स्कॉर्पियों जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल करती है, वहीं दुबई की पुलिस के पास लैम्बॉर्गिनी, फेरारी और बेंन्टले जैसी करोड़ों की लग्जरी कारें होती हैं।

दुबई में कोई अड्र्रैस (पता) सिस्टम नहीं है। ना कोई जिप कोड, ना एरिया कोड और ना ही कोई पोस्टल सिस्टम। यहां सबकुछ ऑनलाइन है।

आमतौर पर एटीएम से कागज के नोट निकलते हैं, लेकिन दुबई में कुछ ऐसे एटीएम हैं जो सोने के बार निकालते हैं।

दुबई मॉल दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर है। यहां 1200 से भी ज्यादा स्टोर हैं।

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा दुबई में ही है। कहते हैं कि सबसे ऊंची इमारत में रहने वाले लोग सूरज को ज्यादा देर तक देख पाते हैं। 

दुबई में सिर्फ इमारतों के अंदर ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड पर भी एसी लगा होता है।

दुबई में लोग कुत्ते-बिल्ली पालने के बजाए शेर और चीता पालना पसंद करते हैं और वो उनके साथ बड़े आराम से और बिना किसी डर के रहते हैं।

किसी जमाने में दुबई एक वीरान सी जगह थी, लेकिन अब यहां सिर्फ ऊंची-ऊंची इमारतें ही दिखती हैं।

NEXT STORY:मलेशिया जाना है हनीमून के लिए, तो ये रही खास जगह