भारत में घूमने की तमाम जगह हैं. इन जगहों की अलग विशेषता है.

ऐसी ही एक जगह है उत्तराखंड में जो बहुत ही खुबसूरत है

इस जगह को यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. 

कोने-कोने से भारतीय इस जगह पर प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आते हैं.  

लेकिन इस जगह पर किसी भी विदेशी को घूमने की इजाजत नहीं है.  

क्या ख़ूबसूरत जगह का नाम है चकराता (Chakrata). 

यहां पर इंडियन आर्मी का कैंप है. सुरक्षा के लिहाज से यहां विदेशियों की एंट्री को बैन किया गया है.  

चकराता को लेकर कहा जाता है कि ये ऐसी जगह है जहां प्रदूषण न के बराबर है. 

नेचर लवर्स के लिए ये जगह किसी जन्‍नत से कम नहीं. 

चकराता में आप टाइगर फॉल का आनंद ले सकते हैं. ये उत्तराखंड का सबसे ऊंचा झरना है और यहां का मुख्‍य आकर्षण है. 

NEXT STORY :शिमला, मनाली, कुल्लु, मसूरी भूल जाओ ,बीवी को सस्ते में घुमाओ पूर्वोत्तर के ये खूबसूरत ठिकान