हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में कम से कम एक बार तो विदेश यात्रा जरूर करें

हालांकि अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो शुरुआत भूटान जैसे खूबसूरत देश से करें

भारतीयों के लिए भूटान जाना वैसा ही है जैसा भारत के अन्य राज्यों में जाना। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस देश में जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती

आपको पारो या फुएन्त्शोलिंग के इमिग्रेशन ऑफिस में  भूटान का परमिट आसानी से मिल जाएगा

'भूटान आने वाले लोगों के लिए कोई और क्वारंटाइन नियम नहीं होगा. भूटान आगमन पर कोई परीक्षण नहीं होगा. केवल वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाना होगा 

ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के तौर पर वे भारतीय पासपोर्ट ले जा सकते थे जो कम से कम 6 महीने के लिए वैध हो या वोटर आईडी कार्ड भी इसका काम कर देता था।

बता दें कि अगर भारत के हैं तो वहां जाने पर पहले की तरह ही प्रति दिन के हिसाब से 1200 रुपये चुकाने होंगे. 

भूटान सरकार ने इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. इसके तहत भूटान में भारतीय पर्यटकों की फ्री एंट्री अब बंद हो जाएगी

इंटरनेशनल पर्यटकों को अब पहले से ज्यादा राशि चुकानी होगी. भूटान सरकार ने शुल्क की सीमा 65 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 200 अमेरिकी डॉलर कर दी है. 

कुछ एडवेंचर करना है तो भारत से बाइक पर बैठकर जाएं भूटान

रोड से, फुएंत्शोलिंग और गेलेफू के माध्यम से दो प्रवेश मार्ग हैं, जो क्रमशः भारतीय राज्यों पश्चिम बंगाल और असम से जुड़ते हैं।

NEXT STORY:धरती पर लीजिए चांद घूमने का मजा! भारत की ये जगह है Moonland