शादी के बाद कपल अपना हनीमून प्लान करते हैं, जिसके लिए लाखों रुपए खर्च कर डालते हैं 

हां, ये उनके लिए अच्छा है, जिनका बजट काफी स्ट्रांग है

लेकिन कम बजट में आप अपना कैसे एक इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर सकते हैं, आईए जानते हैं… 

यह ट्रिप प्लान आपके बाली ले जाएगी.

इसके लिए आपके पास जेब में कम से कम 50 हजार होने जरूरी है. 

यह इंटरनेशनल ट्रिप के हिसाब से बहुत कम है, क्योंकि इंटरनेशनल ट्रिप में कम से कम 1-2 लाख रुपए खर्च होना तय है 

सबसे पहले आपको 1 महीने पहले ही इसकी फ्लाइट बुक करनी होगी,  

आपको लगभग ₹2000 प्रति रात के हिसाब से उचित सुख-सुविधाओं के साथ आवास के बहुत सारे विकल्प मिलेंगे 

बाली में एक लोगों के खाने का खर्च 14 हजार तक जा सकता है.

NEXT STORY : हिमाचल प्रदेश के इस खुबसूरत गांव में वो होता है जो कहीं और नहीं होता है