हिमालय की बर्फीली चोटियों में कई ऐसे देव स्थान छुपे हैं जिनकी धार्मिक मान्यताएं बहुत हैं

ऐसा ही एक स्थान है हिमाचल में मौजूद किन्नर कैलाश पर्वत जो किन्नौर जिले में स्थित है

इस शिवलिंग की खूबसूरती की बात की जाए तो किन्नर कैलाश का ये शिवलिंग बादलों से घिरा रहता है और आस-पास बर्फीले पहाड़ों की चोटियां हैं।

ये शिवलिंग समुद्र तल से 17200 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। 

ये खूबसूरत ट्रेक मई से अक्टूबर तक ही रहता है। सर्दियों के महीने में यहां बर्फ बहुत ज्यादा होती है और लोग यहां आ नहीं पाते।

जैसा कि हमने पहले कहा है कि ये शिवलिंग 79 फिट ऊंचा है। दरअसल, ये एक पत्थर है जो शिवलिंग और त्रिशूल जैसा लगता है

इसकी एक और खास बात ये है कि शिवलिंग बार-बार रंग बदलता रहता है। मान्यता है कि इस शिवलिंग का रंग हर पहर में बदलता है

ऐसा माना जाता है कि इसके पास स्थित कुंड देवी पार्वती ने खुद बनाया था। ये पार्वती और शिव भगवान के मिलने का स्थान था।

किन्नर कैलाश पर्वत का ट्रेक काफी मुश्किल माना है। दरअसल, 14 किलोमीटर लंबे इस ट्रेक के आस-पास बर्फीली चोटियां हौ सेब के बागान भी

खूबसूरती की बात करें तो यहां आपको सांग्ला और हंगरंग वैली के नजारे देखने को मिलेंगे।

किन्नर कैलाश शिवलिंग के दर्शन करना आसान नहीं है। 79 फिट के रंग बदलने वाले शिवलिंग को देखने के लिए आपको तैयारियां करनी होंगी।

NEXT STORY : हवा महल से लेकर सिटी पैलेस तक, पिंक सिटी जयपुर की ये जगह आपको अचंभित कर देगी