[ad_1]
These 5 historical places are now disappeared from earth including river in sahara desert | 5 ऐतिहासिक जगहें जो समय के साथ हो गईं लुप्त, कभी हजारों जीवों का हुआ करती थीं घर

5 ऐतिहासिक जगहें जो समय के साथ हो गईं लुप्त, कभी हजारों जीवों का हुआ करती थीं घर

Zee News Desk
Oct 14, 2024

निर्माण के बाद से ही पृथ्वी में ना जानें कितने ही बदलाव आए हैं.

धरती पर ऐसी कुछ जगहें हैं जो कभी शानदार इतिहास का प्रतीक हुआ करते थे और अब गायब हो चुके हैं.

ऐसी ही 5 जगहों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

Monk seal जैसी प्रजातियों का घर माना जाने वाला ये द्वीप 2018 में आए तूफान में पूरी तरह से बह गया.

दुनिया के 8वें आश्चर्य से तुलना की जाने वाली न्यूजीलैंड की Pink and White Terraces 1886 में माउंट तरावेरा ज्वालामुखी विस्फोट में नष्ट हो गई.

ग्वाइरा फॉल्स ब्राजील और पैराग्वे की सीमा के बीच स्थित था. 1982 में टाईपु बांध के निर्माण ने झरनों की बाढ़ के साथ आस-पास के क्षेत्र को हमेशा के लिए बहा दिया.

बेरिंग लैंड ब्रिज , यह कभी आखिरी Ice Age के दौरान एशिया और उत्तरी अमेरिका को जोड़ने वाली जमीन थी. इसे भी बाढ़ ने अपना शिकार बना लिया.

इरहरहर नदी कभी सहारा रेगिस्तान से होकर बहती थी. हजारों सालों से होते Climate change कारण नदी लुप्त हो गई.

VIEW ALL

कोई चतुर ही ढूंढ पाएगा भालू की भीड़ में छिपा आलू, 5 सेकंड में है ढूंढने का चैलेंज

पहली नजर में क्या दिखा ग्रामोफोन या पक्षी? तस्वीर बताएगी आपकी पर्सनालिटी

ये भारतीय शख्स था देश का पहला पायलट, शुरू की थी अपनी एयरलाइन कंपनी

भारत या पाकिस्तान नहीं, दुनिया के ये 10 देश हैं महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित

Read Next Story

[ad_2]
Source link