पेरिस में स्थित एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है पेरिस का एफिल टावर, जानिए कैसे था बना?

18,038 लोहे के टुकड़ों से बना पेरिस का एफिल टावर पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

इस एफिल टावर का निर्माण 1889 में गुस्ताव एफिल ने किया था, जिनके नाम पर इस लौहे के टावर का नाम एफिल टावर पड़ा.

एफिल टावर में रात के वक्त तस्वीरें खींचना गैरकानूनी है. दरअसल, इस टावर पर लगी लाइट्स के डिजाइन पर उसके कलाकारों का कॉपीराइट रहता है.

इसे बनाने में 18,038 लोहे के टुकड़े और 2.5 मिलियन कील का यूज हुआ था.

इस टावर के हर किनारे की लंबाई 125 मीटर है. इसकी एंटीना की ऊंचाई 116 मीटर है. जबकि टावर की कुल ऊंचाई 300 मीटर से ज्यादा है.

पेरिस का एफिल टावर  विश्व में उल्लेखनीय निर्माणों में से एक है. जिसका निर्माण पेरिस में सीन नदी के तट पर हुआ है

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर जब पेरिस पहुंचा तो एफिल टावर के लिफ्ट की केबल काट दी गई थी, ताकि वो टावर के ऊपर न पहुंच सके.

एफिल टावर फ्रांस की पहचान है, जिसे देखने के लिए काफी तादाद में टूरिस्ट यहां आते हैं और इसकी खूबसूरती उनको मंत्रमुग्ध कर देती है.

एफिल टावर की ऊंचाई 300 मीटर है. इस टावर के सबसे ऊपरी माले पर पहुंचने के लिए पर्यटकों को करीब 1,665 सीढ़ियां चढ़नी होंगी.