लेह लद्दाक की वो 10 जगह जो आपको हैरत में डाल देगी

खारदुंग ला पास

खारदुंग ला पास लेह से लगभग 40 किमी. की दूरी और 5359 मीटर (17582 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है

कारगिल

लद्दाख में स्थित कारगिल ही सन् 1999 ईस्वी में भारत-पाक युद्ध के बीच संघर्ष का केंद्र था।

धार्मिक स्थल – शांति स्तूप

इस शांति स्तूप की समुद्र तल से ऊंचाई 11,840 फीट है, जिसे विश्व का सबसे ऊंचा शांति स्तूप माना जाता है

यह जगह अपने यहां पाए जाने वाले दो कूबड़ वाले ऊंट (double humped camel) के लिए लद्दाख के साथ-साथ पूरे भारत देश में काफी प्रसिद्ध है

हंडर

मैग्नेटिक हिल

यहां पर गाड़ी को बिना स्टार्ट किए न्यूटन मोड में रोड पर खड़ा कर देने से वह अपने आप चढ़ाई की तरफ जाने लगती है

त्सो मोरीरी झील

इस झील को पैंगोंग झील के जुड़वा झील भी कहा जाता है, जो लद्दाख के चांगथंग क्षेत्र में स्थित है।

त्सो कर झील

यह झील समुद्र तल से 4530 मीटर (14860 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, जिसकी वजह से यहां जाने के बाद आपको ऑक्सीजन की कमी महसूस हो सकती है

पैंगोंग झील

अपने रंगों को बदलने में माहिर यह झील पूरे देश में मशहूर है। इस झील का रंग नीला, लाल और कभी-कभी हरा भी दिखलाई पड़ता है।

डिस्किट मॉनेस्ट्री

यह मठ करीब 350 साल पुराना हैै, जिसमें मैत्रेय बुद्ध की 106 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है।

तुरतुक गाँव

तुरतुक गाँव

यह भारत द्वारा 1971 ई० में पाकिस्तान से छीना गया गांव है, जो वर्तमान समय में भारत का एक हिस्सा बन चुका है।

मैं आशा करता हूं कि लद्दाख जाने के बाद आप इन जगहों को जरूर विजिट करेंगे