ब्लाउज स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिज़ाइन, सिंपल साड़ी को देंगे डिजाइनर लुक

ब्लाउज स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिज़ाइन, सिंपल साड़ी को देंगे डिजाइनर लुक


Jyoti Shah
21-10-2024, 08:30 IST
www.herzindagi.com

    भारत में साड़ी पहनना अधिकतर महिलाओं को पसंद आता है। यही वजह है कि फंक्शन से लेकर त्योहारों तक, हर खास मौके के लिए महिलाएं साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो ब्लाउज स्लीव्स के ट्रेंडी डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं।

बैलून स्लीव्स

    अपनी प्लेन साड़ी के साथ आप ब्लाउज में ऐसे बैलून स्लीव्स बनवा सकती हैं। इस तरह के स्लीव्स किसी भी साड़ी को बहुत आकर्षक लुक देते हैं।

फ्रिल स्लीव्स

    इस तरह के स्लीव्स साड़ी और लहंगा दोनों के साथ ही खूब जचते हैं। आप अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज में फ्रिल स्लीव्स लगवा सकती हैं।

शॉर्ट स्लीव्स

    अगर ब्लाउज के स्लीव्स ज्यादा बड़े नहीं बनवाना चाहती हैं, तो ऐसे शॉर्ट स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी की खूबसूरती को दोगुना कर देगा।

ट्यूलिप स्लीव्स

    ब्लाउज के स्लीव्स का कोई यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसे ट्यूलिप स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी प्लेन साड़ी में भी जान फूंक देगा।

फुल स्लीव्स

    अपनी प्लेन साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए आप ऐसे सिंपल फुल स्लीव्स ब्लाउज में बनवा सकती हैं। इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी।

हाफ स्लीव्स

    साड़ी को खूबसूरत लुक देने के लिए आप ऐसे हाफ स्लीव्स ब्लाउज में बनवा सकती हैं। इसके अलावा, स्लीव्स पर कढ़ाई वर्क कराना भी बेस्ट साबित हो सकता है।

हाफ स्लीव्स विद लेस

    अपनी सिंपल साड़ी के साथ मिसमैच ब्लाउज पेयर कर रही हैं, तो उसके स्लीव्स पर साड़ी के मैच की ऐसी लेस लगवा सकती हैं। यह आपकी सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर बना देंगे। (All Images Credit- Instagram (@designer_blouse_trends))  

    ब्लाउज स्लीव्स के ये डिजाइन्स एक बार जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

ब्‍यूटी

Korean Skin Care: ग्लास स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू चीज, जानें फायदे

फैशन

करवा चौथ पर लाल जोड़े में दिखीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा तो हरे लिबास में नजर आईं सोनम कपूर, देखें बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स

फैशन

Karwa Chauth 2024 Lehenga Choli Designs: करवा चौथ पर पिया के सामने हर कोई आपकी तारीफ जब स्टाइल करेंगी ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले लहंगा चोली

ब्‍यूटी

करेले के जूस को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के लाजवाब तरीके, एक्सपर्ट से जानें

ब्‍यूटी

Full Hand Mehndi Designs for Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के मौके पर हाथों पर सजाएं फुल हैण्ड की मेहंदी डिजाइंस और सोलह श्रृंगार को करें पूरा

फैशन

Karwa Chauth 2024 Payal Designs: करवा चौथ के दिन थुलथुले और छोटे पैरों के लिए खास हैं पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस

Read More

Source link