दुनिया में ऐसी कई जगह जो काफी ज्यादा रहस्मयी है. जिसके रहस्य से आज से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया है

भारत में भी एक ऐसे कई स्थल है, जो लोगों की जिज्ञासा का विषय बने रहते हैं.

क्या आपने कभी किसी झरने को उल्टा बहते (reverse waterfall) देखा है या सुना है.

हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के नानेघाट झरने (Naneghat Reverse Waterfall ) की, इस जगह की सुंदरता मानसून में देखने लायक होती है

क्योंकि इस दौरान यहां पानी ज्यादा रहता है और वह उड़कर हवा में चला जाता है. जिस कारण इसे रिवर्स वॉटरफॉल भी लोग कह देते हैं.

ये झरना न्यूटन के नियम को खुलेआम चुनौती देता है क्योंकि न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम के मुताबिक, कोई भी चीज़ जो ऊपर से गिरती है, वो सीधे नीचे आती है.

लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है, ये घाट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बजाय ऊपर आ जाता है.

मुंबई से लगभग तीन घंटे की दूरी पर स्थित है ये झरना अपनी इसी खासियत के लिए सारी दुनिया में मशहूर है

इस झरने को लेकर वैज्ञानिकों ने बताया कि इसके पीछे हवाओं का तेज बल है, जो बहते पानी को ऊपर की ओर धकेलता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नानेघाट में हवा बेहद तेज हवा चलती है. यही कारण है कि जब वॉटरफॉल का पानी जब नीचे गिरता है तो वो हवा के चलते उड़कर ऊपर आ जाता है.

इसी ख़ासियत के कारण ये झरना लोगों के बीच काफी मशहूर है.

NEXT STORY : खूबसूरत हरी-भरी चादरों से घिरा लोनावला-खंडाला:मुंबईकर का फेवरिट हिल स्टेशन