Sri Lanka: श्रीलंका सरकार आर्थिक संकट से उबरने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

दिवालिया घोषित हो चुका श्रीलंका खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगा है.

वहां की मौजूदा सरकार फिर से पर्यटन क्षेत्र को मजबूत बनाने में लगी है. इसी कड़ी में वहां की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है

इसके तहत अब भारत और 6 अन्य देशों के यात्रियों को टूरिस्ट वीजा फ्री में दिया जाएगा.

जिन देश के नागरिकों के लिए यह सुविधा दी है, उनमें भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड शामिल हैं

श्रीलंका सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल सितंबर में भारत से 30,000 से अधिक लोग वहां घूमने गए.

पिछले साल आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका में भोजन, दवा, रसोई गैस और अन्य ईंधन, टॉयलेट पेपर और यहां तक कि माचिस जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई थी

जिससे श्रीलंकाई लोगों को ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए महीनों तक दुकानों के बाहर घंटों लाइनों में इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

श्रीलंका की सबसे खूबसूरत जगहों में रावण वाटरफॉल की नाम शामिल है।

श्रीलंका का एडम पीक भी काफी मशहूर है। इसके शिखर पर एक बौद्ध मठ बना हुआ है। 

सिगरिया रॉक किला पांचवी सदी में बनी इस जगह की खूबसूरती को देख हर कोई फैन हो जाता है। स्थानीय लोग सिगरिया रॉक किले को दुनिया का आठवां अजूबा मानते हैं

NEXT STORY:Train के खर्च में Flight से करें सफर, यहां मिल रहे सबसे सस्ते टिकट