त्यौहारों में इन हैक्स से ट्रेन की टिकट बुक करें | Navbharat Times

Sep 24, 2024

त्यौहारों में इन हैक्स से ट्रेन की टिकट बुक करें

Swati Kumari, नवभारतटाइम्स.कॉम

ट्रेन की कंफर्म टिकट

त्यौहारों में ट्रेन की टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन कुछ टिप्स की मदद से आप आसानी से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानें उन हैक्स के बारे में।

Source:pexels

यूजर रजिस्ट्रेशन

IRCTC या किसी अन्य ऐप की वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर करें। इससे आप आसानी से बुकिंग कर पाएंगे।

Source:pexels

बुकिंग डेट

IRCTC पर टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं इसलिए त्यौहार की डेट के हिसाब से टिकट पहले ही बुक करें।

Source:pexels

रेलवे का मास्‍टर लिस्‍ट फीचर

IRCTC के इस नए फीचर के अनुसार आप कस्टमर की डीटेल्स पहले भरकर रख सकते हैं ताकि तत्काल टिकट काटने में सुविधा मिले।

Source:pexels

ऐसी सीट चुनें

स्लीपर और 3AC के मुकाबले 2AC और 1AC के ऑप्शंस चुनें। इन सीट्स में आपको आसानी से कन्फर्म टिकट मिलेगा क्योंकि ये बाकि टिकट से ज्यादा महंगे होते हैं।

Source:pexels

टिकट समय

रात और सुबह के समय टिकट बुकिंग के सर्वर पर लोड कम होता है जिससे आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे।

Source:pexels

तत्काल स्कीम

त्यौहार के सीजन में आखिरी समय पर यात्रा करनी है, तो तत्काल टिकट बुक करें। सुबह 10 बजे AC और 11 बजे स्लीपर क्लास की टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

Source:pexels

प्रीमियम टिकट

आप ट्रेन की सीट पर नजर बनाकर रखें क्योंकि कई रेलगाड़ियां एक या दो दिन पहले कुछ प्रीमियम टिकट्स भी ओपन करती हैं जिन्हें आप आसानी से बुक कर सकते हैं।

Source:pexels

ऑफर्स देखना न भूलें

कई साइट्स ट्रेन टिकट बुकिंग पर कैशबैक और रिवॉर्ड के अलावा एक्सक्लूसिव सीट्स के ऑफर भी देती हैं, जिससे आप पहले ही टिकट बुकिंग कर पाएंगे।

Source:pexels

स्पेशल ट्रेन

त्यौहार के सीजन में रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं जहां से आप आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

Source:pexels

Thanks For Reading!

Next: पहाड़ नहीं,इन मैदानी इलाकों में लें प्रकृति का मजा

Find out More

Source link