ट्रेवल टिप: इन जगहों पर सेल्फी लेने से हो सकती है जेल!

By Shubhangi Gupta
PUBLISHED October 24, 2024

LIVE HINDUSTAN
Travel

ट्रेवल टिप: इन जगहों पर सेल्फी लेने से हो सकती है जेल!

सेल्फी, खुद से अपनी फोटो लेने का अच्छा तरीका है लेकिन अब आए दिन इससे होने वाली घटनाओं की संख्या भी बढ़ती नजर आती है।

सेल्फी

लोग अक्सर सेल्फी के कारण अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि सेल्फी लेना कहां सुरक्षित है और कहां नहीं।

खतरे की घंटी

भारत में इन 5 जगहों पर सेल्फी लेने पर आपको जेल हो सकती है या भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। 

पड़ेगा महंगा

Video: Pexels

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना मुश्किल में डाल सकता है। रेलवे एक्ट के सेक्शन 147 के तहत रेलवे पुलिस आपको ट्रैक पर सेल्फी लेने के लिए गिरफ्तार कर सकती है।

रेलवे ट्रैक

मुंबई के मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी और बांद्रा बैंडस्टैंड को नो सेल्फी जोन में बदल दिया गया था। वहां सेल्फी लेने के कारण घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई थीं।

मरीन ड्राइव

पोलिंग बूथ में फोटो क्लिक करना बिल्कुल वर्जित है। गलती से भी वोटिंग मशीन पर बटन प्रेस करते हुए फोटो ना क्लिक करें।

पोलिंग बूथ

गोवा के बीच पर सेल्फी लेना वर्जित है, मॉनसून के दिनों में हाई टाइड्स के कारण प्रशासन सेल्फी लेने पर बैन लगा देता है।

गोवा बीच

कुंभ मेले के दौरान भीड़ की वजह से भगदड़ की संभावना रहती है और ऐसे में सेल्फी लेना आपको जोखिम में डाल सकता है, सख्त कार्यवाई भी हो सकती है।

कुंभ मेला

पैरिस ऑफ पंजाब' कहलाता है भारत का ये शहर!