[ad_1]
Best habit what should do after waking up in the morning to stay healthy |जिंदगी भर रहना चाहते हो खुश, सुबह उठते ही करें ये 5 काम

जिंदगी भर रहना चाहते हो खुश, सुबह उठते ही करें ये 5 काम

Zee News Desk
Oct 15, 2024

अगर आप सुबह उठने में आनाकानी और करते है, तो इन आदतो को बंद कर अपना ले ये काम, तो जिंदगी भर खुशहाल जीवन बिता सकते है.

जल्दी उठने की आदत

सुबह के समय जल्दी उठने के आदत जरूर बनाए, इसको करने से आप पूरा दिन एक्टिव रहेगें.

गुनगुना पानी

सुबह उठने के बाद रोजाना गुनगुना पानी में आप नींबू व शहद मिलाकर पिएं. इससे शरीर में होने वाली कई बीमारियां दूर होती है.

योगासन

सुबह उठकर रोजाना आप 30 मिनट तक योगा जरूर करने की आदत डालें, इससे आप पूर दिन एकदम फिट रहेंगे.

ताजी हवा

सुबह उठकर आप पार्क में चलने की आदत जरूर डालें, इससे आपको सुबह की ताजी हवा के साथ ताजगी बनी रहेंगी.

नाश्ता

सुबह के समय में आपको कुछ हल्का या ड्राई फ्रूट्स का जरूर सेवन करें.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

दही में ये 1 चीज मिलाकर करें फेस की मसाज, महीनेभर में दूर होगा चेहरा का ढीलापन

शीशे सी चमकेगी आपकी कढ़ाई और तवा, अगर ट्राई कर लिए ये 2 चमत्कारी हैक्स, सालों जमी चिकनाई होगी गायब

दिवाली की सफाई बन जाएगी बच्चों का खेल! अगर अपना लिए ये 5 आसान ट्रिक्स

भूल कर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएंगे जोड़ो के दर्द के शिकार

Read Next Story

[ad_2]
Source link