[ad_1]
Simple Tips to Clean Dirty Windows and Doors Corners | खिड़की-दरवाजों के कोनों में छिपी गंदगी का होगा मिनटों में सफाया, पुराने से पुराना जंग होगा क्लीन, बस फॉलो करने होंगे ये सिंपल टिप्स

खिड़की-दरवाजों के कोनों में छिपी गंदगी का होगा मिनटों में सफाया, पुराने से पुराना जंग होगा क्लीन, बस फॉलो करने होंगे ये सिंपल टिप्स

Zee News Desk
Oct 16, 2024

घर में होने वाली साफ-सफाई में अक्सर खिड़की-दरवाजों के कोने छूट जाते हैं. सीधे दिवाली के मौके पर ही घर के हर एक कोने की सफाई हो पाती है.

ऐसे में खिड़की और दरवाजे के कोने गंदगी से काले पड़ जाते हैं. इन टिप्स की मदद से आप बिना मेहनत के ही कोनों में छिपी गंदगी का सफाया कर सकते हैं.

सामान

खिड़की-दरवाजे को साफ करने के लिए आपको दो नींबू, हाफ टेबल स्पून नमक और डिश वॉश लिक्विड की जरूरत पडे़गी.

होममेड क्लीनर

इस क्लीनर को बनाने के लिए नींबू का रस निकालकर थोड़ा सा डिश वॉश बार मिलाएं. फिर आधा चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

ऐसे करें क्लीन

सूखे कपड़े से खिड़की और दरवाजे साफ करने के बाद कोनों में होममेड घोल से सफाई करें.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर खिड़की-दरवाजों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद गीले कपड़े से साफ कर लें.

विनेगर

इसके अलावा आप दो कप पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर सूती के कपड़े से खिड़की-दरवाजों के कोनो को साफ कर सकते हैं.

VIEW ALL

सुबह कॉफी में डालकर पिएं ये 1 चीज, पानी की तरह बह जाएगी शरीर में जमी गंदगी

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये फल, चेहरे पर दिखने लगेगा अनोखा निखार

इन 2 पत्तों से दांतों के पीलेपन की हो जाएगी छुट्टी, चमकने लगेगी बत्ती

पढ़ा लिखा देर तक नहीं रहता याद तो रोज सुबह करें ये 7 योग, चाणक्य जैसी हो जाएगी बुद्धि

Read Next Story

[ad_2]
Source link