अराकू वैली की हरीभरी वादियों में मिलेगा सुकून | Navbharat Times

Oct 12, 2024

अराकू वैली की हरीभरी वादियों में मिलेगा सुकून

Shivam Rohatgi, नवभारतटाइम्स.कॉम

प्रकृति के बीच घूमना है, तो जरूर जाएं अराकू वैली

हरियाली से ओतप्रोत ये जगह घुमक्कड़ों के लिए ही बनी है। नेचर लवर यहां आराम से आ सकते हैं। चलिए आपको इस जगह की खासियत के बारे में बताते हैं।

Source:pexels

कहां है अराकू वैली

अराकू वैली भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित विशाखपट्नम जिले में है।

Source:pexels

क्या है खासियत

अराकू वैली खूबसूरत पहाड़, हरियाली, झरने और सुहाने मौसम के लिए प्रसिद्ध है।

Source:pexels

अराकू वैली की गुफाएं हैं फेमस

बोर्रा गुफाओं में घूमना किसी एडवेंचर से कम नहीं है। ये 200 मीटर के क्षेत्र में फैली हुई हैं।

Source:pexels

कॉफी के बागान जाएं

अराकू वैली में कॉफी के बागान बहुत फेमस हैं। यहां कॉफी की खेती की जाती है, जिसका नजारा आप भी देख सकते हैं।

Source:pexels

वॉटरफॉल्स की है भरमार

शहर के शोर से दूर यहां कटपल्ली वाटरफॉल्स का अद्भुत नजारा आपका मन मोह लेगा।

Source:pexels

आदिवाली म्यूजियम है देखने लायक

आदिवासियों की धरोहरों और संस्कृति को म्यूजियम में संजोकर रखा गया है। यहां जरूर जाएं।

Source:pexels

कौन से महीने में जाएं

अराकू वैली जाने के लिए अगस्त से लेकर अक्टूबर तक का समय एकदम बढ़िया रहता है।

Source:pexels

कैसे पहुंचे

विशाखापट्नम पहुंचने के बाद आप ट्रेन के जरिए तीन घंटे में अराकू वैली घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। (डिस्क्लेमर: सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

Source:pexels

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का वो देश जहां जींस पहनने पर होती है सजा

Find out More

Source link