अगली एडवेंचर ट्रिप के लिए इन पहाड़ों का करें रुख | Navbharat Times

Oct 5, 2024

अगली एडवेंचर ट्रिप के लिए इन पहाड़ों का करें रुख

Shivam Rohatgi, नवभारतटाइम्स.कॉम

यहां घूमें

भारत के पहाड़ अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। अगर आप भी पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां बताए गए हिल स्टेशन आपका मन मोह लेंगे।

Source:pexels

मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। यहां आप बर्फीले पहाड़ों को देख सकते हैं, साथ ही एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

Source:pexels

शिमला

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

Source:pexels

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां से आप कंचनजंगा पर्वत के नजारे ले सकते हैं।

Source:pexels

नैनीताल

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल अपनी खूबसूरत झीलों और हरी-भरी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है।

Source:pexels

मसूरी

मसूरी की प्राकृतिक खूबसूरती आपको जरूर पसंद आएगी। यहां का खूबसूरत और शांत वातावरण आपको मन की शांति देंगे।

Source:pexels

लेह-लद्दाख

लेह लद्दाख की खूबसूरती दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

Source:pexels

कूर्ग

यहां के कॉफी के बागान और हरियाली आपको जरूर पसंद आएगी।

Source:designed-by-freepik

ऊटी

तमिलनाडु में स्थित ऊटी अपने चाय बागानों,खूबसूरत झीलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है।

Source:designed-by-freepik

Thanks For Reading!

Next: चित्तौड़गढ़ की 10 सबसे फेमस एतिहासिक जगहें

Find out More

Source link