लोकतक झील मणिपुर में घूमने की प्रसिद्ध जगहों में से एक है, यह पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी झील है और इंफाल जोकि मणिपुर की राजधानी है यहां से केवल 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,
2. कंगला किला (Kangla Fort)
यह किला इंफाल में ही स्थित है, यह मणिपुर की प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है यहां पर बहुत सी लड़ाइयां लड़ी गई थी, जिनकी यादगार के तौर पर इस किले में बहुत सी चीजें हैं।
3. श्री गोविंद जी मंदिर (Shri Govindji Temple)
यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है और मणिपुर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है,
4. खोंगहामपत ऑर्किडेरियम (Khonghampat Orchidarium
अगर आप फूल पौधों को देखने के दीवाने हैं तो आपको इस ऑर्किडेरियम में जरूर आना चाहिए,
5. इंफाल युद्ध कब्रिस्तान (Imphal War Cemetery)
यह कब्रिस्तान द्वितीय विश्वयुद्ध में शहीद हुए सैनिकों की है यहां पर भारत, ब्रिटेन कनाडा और अन्य देशों के बहुत से सिपाहियों की कब्रें हैं।