कुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल हर साल दुनिया के लाखों लोगों को अपनी और आकर्षित करता है 

खिरगंगा कुल्लू का प्राकृतिक पर्यटन स्थल है जहां आप प्राकृतिक वातावरण का आनंद महसूस कर सकते है

खीरगंगा

यह मंदिर कुल्लू की पहाड़ी की चट्टान के किनारें पर स्थित है तथा यह मंदिर हरी-भरी घाटियां एवं नदी से घिरा हुआ है।

हनोगी माता मंदिर

कैसधर –

यह स्थल कुल्लू शहर से 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश भर में जाना जाता है।

सुल्तानपुर पैलेस

रूपी महल के नाम से जाना जाता सुल्तानपुर पैलेस कुल्लू में घूमने की खूबसूरत जगहों में से एक है

बिजली महादेव मंदिर

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है की यहां 12 साल में एक बार बिजली घिरती है

फ्रेंडशिप पिक –

यह स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी विख्यात है जिसके कारण यह स्थल पर्यटकों आकर्षित करता है।

तीर्थंन घाटी –

जहां नदी, झरनों, नालों, घाटियों का मनमोहर एवं दिलकश वातावरण का सुंदर नजारें देखने को मिलेंगे

नग्गर

यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए कुल्लू शहर में काफी मशहूर है।

सोलंग वैली

सोलंग वैली हर एडवेंचर लवर के लिए स्वर्ग है। यहां कई तरह की गतिविधियां और साहसिक खेल हैं

मणिकरण साहिब

समुंद्री तल से 1829 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मणिकरण साहिब सिखों और हिंदओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है