सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अब सैर करने वाले लोग राजस्‍थान की जगहों के बारे में जानना चाहते हैं

क्‍योंकि ठंड ही वह समाय रहता है, जब राजस्‍थान में सुकून से घूमा जा सकता है.

राजस्‍थान एक गर्म राज्‍य है, इसलिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्‍छा समय मिड नवंबर से मिड फरवरी का माना जाता है.

तो चलिए इस बार आप भी राजस्‍थान घूमने के बारे में प्‍लान बना लीजिए. जानिए राजस्‍थान के बेस्‍ट टूरिस्‍ट प्‍लेस के बारे में.

उदयपुर Udaipur 

इस खुबसूरत शहर में आप सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, ताज लेक पैलेस, जगदीश टेम्पल, सज्जनगढ़ पैलेस, सहेलियों की बड़ी घूम सकते हैं.

माउंट आबू Mount Abu

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन होने की वजह से बहुत फेमस है

जोधपुर Jodhpur

यहां आप मेहरानगढ़ फोर्ट, मंडोर गार्डन, मोती महल, उम्मेद भवन पैलेस, बालसमंद झील, घंटा घर, खेजड़ला किला घूम सकते हैं.

जयपुर Jaipur 

यहां आप हवा महल, जल महल, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, अम्बर फोर्ट, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, जंतर मंतर घूम सकते हैं.

बीकानेर bikaner

बीकानेर बहुत ही फेमस पर्यटक स्थल है. इसे 1488 में राठौड़ राजपूत शासक राव बीका ने बसाया था.

जैसलमेर Jaisalmer

जैसलमेर शहर राजस्थान का एक रेगिस्तानी शहर है। यह शहर अपनी कलानात्मक शैली और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

अजमेर Ajmer

अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इस दरगाह पर बड़ी से बड़ी हस्तियां भी अपनी मुराद लेकर आती हैं

NEXT STORY ;थाइलैंड की रंगीन रातों के पीछे का खतरनाक सच