भारत में कई ऐसे शहर है जहां के टूरिस्ट स्पॉट पर घूम कर आपको लगेगा, जैसे आपने उन विदेशी शहरों को घूम लिया जिसका आप सपना देखते थे.
1. अगर आप स्कॉटलैंड की हरियाली भरे पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो ऐसी ही सुंदरता आपको हिमाचल प्रदेश की मंडी में देखने को मिल सकती है.
2. मलेशिया जाकर चाय के बागानों के बीच चाय पीने का लुत्फ उठाने का सपना है तो आप ये सपना केरला के मुन्नार में जाकर भी पूरा कर सकते हैं.
अगर आपको भी लगता है कि दुनिया में स्विटरजरलैंड जैसा कोई दूसरा शहर नहीं तो आपको कश्मीर के गुलमर्ग जाने की जरूरत है
अलास्का की खाड़ी के खूबसूरत नजारे में डूबने से पहले आपको उत्तराखंड में अॉली के प्राकृतिक दृश्य जरूर देखने चाहिए
ऑस्ट्रेलिया के ऊंचे पहाड़ो का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो उससे पहले वैसा ही एहसास लद्धाख जाकर लेना न भूलें.
स्पेन जाकर समुद्र की गहराईओं में मछलियों और तैरने वाले दूसरे जीवों की सुंदरता को करीब से देखना चाहते हैं तो उससे पहले अंडमान घूम आएं.
ग्रेट वॉल ऑफ चाइना देखना चाहते हैं तो वैसा ही कुछ एहसास लेने के लिए आप राजस्थान के ऐतिहासिक स्थल कुम्भलगढ़ का किला देखने जा सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि ब्राजील के लुभावने समुद्र के किनारों पर घूमने का मजा आप भारत में ही तरकर्ली और महाराष्ट्र में भी ले सकते हैं.
इंग्लैड के विंडसर किले की भव्यता आप भारत में स्थित बंगलुरु पैलेस में भी देख सकते हैं.
सिंगापुर की शानदार शाम और चकाचौंध से भरे निजारे देखना है तो भारत में ही एक बार आमची मुंबई जरूर जाएं.