Tourist Places In Jammu Kashmir: किसी 'जन्नत' से कम नहीं जम्मू-कश्मीर के ये 6 'टूरिस्ट' डेस्टिनेशन
1.
गुलमर्ग जम्मू कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है.
2.सोनमर्ग को जम्मू और कश्मीर के सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस में शुमार किया जाता है, क्योंकि यह भी किसी जन्नत से कम नहीं है.
3.
पहलगाम में अरु घाटी और बेताब घाटी है, जो टूरिस्ट को बहुत आकर्षित करती हैं.
4. श्रीनगर देश के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है. जम्मू कश्मीर आकर अगर जगह को मिस कर दिया तो आप फिर बहुत कुछ मिस कर देंगे
5.
भारत में प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक वैष्णो देवी मंदिर भी हैं, जो जम्मू के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है.
6.
जम्मू कश्मीर की खूबसूरती को बढ़ाने में युसमर्ग का भी हाथ है, जो कश्मीर की घाटी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक हिल स्टेशन है.
7.अमरनाथ गुफा जम्मू की सबसे खूबसूरत व विश्व प्रसिद्ध गुफा मे से एक है। यह अमरनाथ गुफा भगवान शिव जी को समर्पित है।
8.पटनीटाॅप जम्मू का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहाँ पर आपको स्नोफाॅल देखने को मिलेगा।
9.बालटाल घाटी जम्मू कश्मीर का खूबसूरत पर्यटन स्थल वाले घाटी है। यह जगह समुद्र तल से तकरीबन 2743 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
10.पुलवामा कश्मीर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सेब के बागों, झीलों , प्राकृतिक झरनों और प्राकृतिक घाटियों के लिए प्रसिद्ध है।
NEXT STORY :अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो यहां मिलेगी हर जानकारी