आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां एक ही समय आधे हिस्से में दिन और आधे हिस्से में रात होती है

कई जगह लोग सुबह का ब्रेकफास्ट कर रहे होते हैं तो उसी समय कुछ जगह लोग डिनर

यह धरती का इकलौता ऐसा देश है, जहां दिन और रात साथ-साथ होती है.

यह देश सबसे ताकतवर देशों में से एक रूस (Russia) है

आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे क्या कारण है...

जब आधा रूस सुबह सोकर उठ रहा होता है, तब आधा देश सोने की तैयारी में होता है.

हर साल मई से जुलाई तक करीब 76 दिनों तक रूस (Russia Interesting Facts) में आधी जगह दिन और आधी जगह रात रहती है

यही कारण है कि रूस को 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन' कहा जाता है.

इस देश में एक नहीं दो नहीं बाल्की कुल 11 टाइम जोन है

रूस के शहर मरमंस्क में लंबे गर्मी वाले दिनों में दिन और रात का एहसास ही नहीं होता है.

इस जगह सूरज कभी डूबता नहीं और चक्कर लगाता रहता है.