जब आधा रूस सुबह सोकर उठ रहा होता है, तब आधा देश सोने की तैयारी में होता है.
हर साल मई से जुलाई तक करीब 76 दिनों तक रूस (Russia Interesting Facts) में आधी जगह दिन और आधी जगह रात रहती है
रूस के शहर मरमंस्क में लंबे गर्मी वाले दिनों में दिन और रात का एहसास ही नहीं होता है.