UP Darshan Park: लखनऊ का यह अनोखा पार्क नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, यहां दिखेगी अयोध्या और आगरा की झलक


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क बेहद खूबसूरत पार्क है. यह गोमती नगर के जेपीएनआईसी सेंटर के बगल में स्थित है. इस पार्क का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा साल 2024 में किया गया. इस पार्क में उत्तर प्रदेश के 18 विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को वेस्टेज द्वारा बनाई गई आकृतियों को दर्शाया गया है.

इस पार्क में उत्तर प्रदेश के तमाम दर्शनीय स्थलों की आकृतियां व इससे जुड़े इतिहास को उकेरा गया है. यह पार्क इतना शोभायमान इसलिए भी हो जाता है, क्योंकि यहां पर लखनऊ के तमाम पर्यटन स्थलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में मौजूद विख्यात स्थलों की भी आकृतियां यहां मौजूद हैं.

विख्यात स्थलों की भी आकृतियां

उदाहरण के लिए यहां अयोध्या का राम मंदिर, आगरा का ताजमहल, लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, उत्तर प्रदेश का विधानसभा भवन, बरसाने का राधा रानी मंदिर, गोरखपुर में स्थित गुरु गोरक्ष महाराज का मठ, जहां से उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आते हैं, भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा, देवीपाटन मंदिर आदि प्रमुख स्थलों को तथा उनसे जुड़े इतिहास को दर्शाया गया है.

जानें पार्क क्यों है खास

इस पार्क की खासियत यह है कि इस पार्क में मौजूद यह तमाम आकृतियां विभिन्न प्रकार के वेस्टेज जैसे खराब पड़े की-बोर्ड, पानी की बोतलें, टूटी हुई साइकिल की चेन, खराब पड़े प्लास्टिक आदि से बनाई गई हैं. इस पार्क में आने से आप उत्तर प्रदेश की 18 दर्शनीय स्थलों के बारे में जान सकेंगे. इस कारण यह और भी खास हो जाता है.

बेस्ट टूरिस्ट प्लेस

READ THIS ALSO:  न होगी सजा... न होगी जेल, यहां जाते ही दुश्मनों का हो जाएगा खेल, शत्रु मांगेगे जिंदगी की भीख

लखनऊ में आए हुए पर्यटक लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, अंबेडकर पार्क, इमामबाड़ा, भूल भुलैया के अतिरिक्त यूपी दर्शन पार्क जरूर पहुंचते हैं. इन सब के अतिरिक्त यहां पार्क में एक छोटा सा तालाब भी बनाया गया है, जिसमें बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. इस पार्क में खाने पीने की भी सुविधा उपलब्ध है. यहां पर लगे हरे-भरे पेड़ों से इस पार्क का वातावरण और भी खुशनुमा हो जाता है.

जानें टिकट की कीमत

यहां की हरियाली इस पार्क की छटां में चार चांद लगाती है. यहां इस पार्क के अंदर पर्यटकों के लिए प्रसाधन की भी व्यवस्था है. यहां अंदर घूमने के लिए 100 रुपए का टिकट लगता है. इसमें 3 साल के बच्चों के लिए छूट है. इस पार्क में शाम को बहुत भीड़-भाड़ रहती है. शाम को यहां आने-जाने वाले लोगों का तांता लगा रहता है.

जानें पर्यटकों ने क्या कहा

यहां सुलतानपुर से घूमने आए पर्यटक राहुल सोनी बातचीत में बताते हैं कि वह खास यूपी दर्शन पार्क देखने के लिए ही लखनऊ आए हैं. वहीं, बिहार से लखनऊ आए आदित्य कुमार बताते हैं कि इस एक पार्क में घूमने से ही उन्हें पूरे यूपी के ऐतिहासिक स्थलों के बारे में पता चल गया.
Tags: Best tourist spot, Local18, Lucknow news, Travel, Travel 18FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:44 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top