अल्मोड़ा: अगर आप उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में घूमने के लिए आ रहे हैं और आपको भी यहां प्राचीन और खूबसूरत जगहों पर घूमना है तो इन लोकेशन में जा सकते हैं. अल्मोड़ा की इन जगहों में लोग विभिन्न राज्यों के अलावा देश-विदेश से घूमने के लिए आते हैं. खासकर आप अल्मोड़ा का ऐतिहासिक मल्ला महल, सूर्य मंदिर, कसार देवी मंदिर, विश्व विख्यात गोलू देवता मंदिर, लुखडियार की गुफा में जाकर अपनी अल्मोड़ा ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. इन स्थानों में पहुंचने के लिए आपको कितने किलोमीटर का सफर तय करना होगा चलिए हम आपको बताते हैं.
मल्ला महल
अल्मोड़ा का ऐतिहासिक मल्ला महल मुख्य बाजार में स्थित है. इस जगह पर आने के लिए आप पलटन बाजार या फिर माल रोड के अलावा लाल बाजार से होते हुए आ सकते हैं. यहां पर आपको चंद वंश राजाओं और ब्रिटिश पीरियड से जुड़ी चीजें देखने को मिलती हैं. इस लिस्ट का दूसरा नाम है अल्मोड़ा का कटारमल सूर्य मंदिर. ये अल्मोड़ा से तकरीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
कैसे पहुंचें कटारमल सूर्य मंदिर?
यहां पहुंचने के लिए आप अल्मोड़ा से कोसी पहुंचकर जीबी पंत इंस्टिट्यूट से करीब दो-तीन किलोमीटर आगे जाकर इस मंदिर में पहुंच सकते हैं. इस मंदिर में भी विभिन्न हिस्सों से लोग यहां पर आते हैं. ओडिशा के कोणार्क मंदिर के बाद इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा सूर्य मंदिर माना जाता है. यहां आना पर्यटक खासा पसंद करते हैं और दूर-दूर से आते हैं.
कसार देवी मंदिर
अल्मोड़ा के कसार देवी मंदिर में पहुंचने के लिए आपको अल्मोड़ा से तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. इस जगह में भी विभिन्न राज्यों के साथ देश-विदेश के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. बताया जाता है कि कसार देवी मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र वैन एलेन बेल्ट है, जहां धरती के भीतर विशाल भू-चुंबकीय पिंड है. एक अध्ययन में पाया गया है कि कसार देवी मंदिर, दक्षिण अमेरिका के पेरू के माचू-पिच्चू और इंग्लैंड के स्टोन हेंग में ये अद्भुत समानताएं हैं. इन तीनों जगहों चुंबकीय शक्ति का विशेष पुंज है.
लुखडियार की गुफा
अल्मोड़ा से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर है लुखडियार की गुफा. इस गुफा को आदिमानव काल से जोड़ा जाता है, यहां पर आदिमानव से जुड़ी कई चीजें देखने को मिलती हैं. यहां उनके द्वारा बनाए गए शैल चित्र आज भी देखे जा सकते हैं, जिनका दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
चितई गोलू देवता मंदिर
अल्मोड़ा का विश्व विख्यात चितई गोलू देवता मंदिर अल्मोड़ा से तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.इस मंदिर में भी विभिन्न राज्यों के साथ देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिनको कोर्ट कचहरी में उलझना पड़ता है या फिर जिन्हें कहीं से न्याय नहीं मिल पाता है वे यहां पर आकर अपनी अर्जी लगाते हैं जिसके बाद उनकी मनोकामना पूरी होती है.
Tags: Almora News, Local18, News18 UP Uttarakhand, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 08:04 IST