सुलतानपुर: अगर आप सुलतानपुर आए हैं और सर्दियों में घूमने की सबसे अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो आज हम बताने वाले हैं सुलतानपुर के एक ऐसे पर्यटक स्थल के बारे में. जहां आप सर्दियों में सुखद आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं सुलतानपुर के इछूरी पर्यटक स्थल की, जो सुलतानपुर और अयोध्या के बीच पड़ता है. जहां लोग सर्दी में घूमने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
मन मोह लेता है यहां का अनोखा कुंड
इछूरी पर्यटक स्थल में एक कुंड बनाया गया है, जिसे 1943 में बृजमोहन वर्मा द्वारा बनवाया गया था. यह कुंड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर आने वाले पर्यटक सर्दी के मौसम में सीढीयों पर बैठकर धूप सेंकते हुए तालाब के पानी का अद्भुत नजारा महसूस करते हैं.
पर्यटक स्थल प्रांगण में है यह भव्य मंदिर
सुलतानपुर-अयोध्या रोड पर सुलतानपुर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर इछूरी पर्यटक स्थल में जैसे ही प्रवेश किया जाता है. यहां प्रवेश द्वार पर ही एक भव्य मंदिर बनाया गया है, जिसमें भगवान भोलेनाथ की लगभग 6 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं, मंदिर के पुजारी राजेंद्र सिंह ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि यह मंदिर रक्षाबंधन के दिन साल 1996 में स्थापित किया गया था, जिसमें बृजमोहन वर्मा का अतुलनीय सहयोग था.
पिंडदान करने वालों का लगता है जमावड़ा
पर्यटक स्थल के संचालक नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि इस पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के साथ-साथ अयोध्या के रास्ते गया (बिहार ) जाने वाले ऐसे पर्यटक अथवा श्रद्धालु जो पिंडदान करने के लिए जाते हैं. इस स्थल पर रुक कर खाना पीना आदि बनाते हैं और विश्राम करते हैं.
पर्यटकों को लुभाती हैं यह चीजें
इछूरी पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था, बेहतरीन शौचालय, छायादार पेड़ और टीन शेड आदि बनाया गया है, जो उनके मन को आकर्षित करने का काम करता है. इसके अलावा इस स्थल पर शिवरात्रि के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. साथ ही अनंत चतुर्दशी को भी भव्य मेला लगता है.
Tags: Best tourist spot, Local18, Sultanpur news, Travel 18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:58 IST
Source link