मुजफ्फरपुर. सावन का महीना नजदीक है. शिवभक्त बाबा धाम जाने की तैयारी में हैं. लेकिन ट्रेनों में सीट मिलना काफी मुश्किल है. इस बीच देवघर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे प्रशासन ने सावन के मौके पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुज़फ्फरपुर के रास्ते रक्सौल और जयनगर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेलवे इस स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा.
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
जयनगर से आसनसोल, रक्सौल मुजफ्फरपुर से देवघर के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. 05551-05552 रक्सौल- देवघर, रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-के रास्ते चलेगी. 21 जुलाई से 20 अगस्त तक ट्रेन नंबर 05551 रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रक्सौल से सुबह सवा पांच बजे खुलकर उसी दिन दोपहर 13.38 बजे सुल्तानगंज रुकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05552 का शेड्यूल
वापसी में यही ट्रेन नंबर 05552, 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुल्तानगंज रुकते हुए अगले दिन 6 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
आसान होगा सफर
पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सुबह 5:15 बजे खुलेगी. उसके बाद ये ट्रेन सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में ट्रेन शाम 4:30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 3:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन भी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. इससे सावन में बाबाधाम जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
Tags: Indian Railway news, Local18, Muzaffarpur latest news, Tour and Travels
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 14:58 IST