हजारीबाग. सर्दियों को मौसम का आगमन हो चुका है. गर्मियों और मानसून में घूमना अवॉइड करने वाले लोग सर्दियों में कहीं न कहीं की ट्रिप प्लान कर लेते हैं. वैसे तो हजारीबाग जिले भर में ऐसे कई टूरिस्ट स्पॉट है जहां जाकर लोग पूरे परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं, लेकिन सर्दियों के मौसम में लॉन्ग ट्रिप या रोड ट्रिप का मजा कुछ और ही है. हजारीबाग जिले का इचाक प्रखंड से बरकट्ठा प्रखंड जाने वाली सड़क एक रोड ट्रिप का अद्भुत आनंद देने वाला मार्ग है.
हजारीबाग के इचाक प्रखंड से बरकट्ठा प्रखंड जाने वाला यह सड़क 31 किलोमीटर लंबी है. इसकी शुरुवाती 15 किलोमीटर रास्ता ग्रामीण जनजीवन से वाकिफ कराता है. जहां चारों तरफ खेत खलिहान देखने को मिलते हैं. वहीं अंत के 15 किलोमीटर का मार्ग उत्तराखंड और हिमांचल की सड़क यात्रा की याद दिलाता है. यह 15 किलोमीटर का मार्ग पहाड़ों के ऊपर बना है. सड़क के चारों तरफ जंगल और पहाड़ दिखते है. कहीं-कहीं पहाड़ की ऊंचाई से नीचे बसे गांव दिखते हैं.
घुमावदार है रास्ताइस मार्ग पर दूर-दूर से बाइक राइडर पहुंचते हैं और नजारे का आनंद आते हैं. हालांकि इस रास्ता पर गाड़ी चलाना नए ड्राइवरों के लिए चुनौती से भरा है. पहाड़ों के ऊपर का रास्ता काफी घुमावदार होने के कारण सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ती है. यहां धीमी गति से गाड़ी चलाने की सलाह दी जाती है.
इस मार्ग पर यात्रा कर रहे रुद्राक्ष कुमार ने लोकल18 को बताते है कि यह मार्ग खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है. यहां काफ़ी दूर-दूर से लोग फोटो खिंचवाने और रील बनाने के लिए भी आते हैं. यहां के मनमोहक नजारे देख मन खुश हो जाता है. चारों तरफ बसे पहाड़-जंगल आपको अलग ही दुनिया का सैर कराते हैं.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Life style, Life18, Local18, Travel 18FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 08:33 IST
Source link