OYO रूम बुक करते समय न करें ये गलती, आधार कार्ड की जगह दें ये चीज, रहेंगे सेफ

Safety Tips While Checking In Hotels: हम जब भी आउट ऑफ स्टेशन जाते हैं तो ठहरने के लिए होटल्स के रूम को बुक करते हैं. जगह-जगह OYO के होटल्स आसानी से और कम बजट में मिल जाते हैं तो लोग यहां अधिक स्टे करते हैं. एंट्री तब ही मिलती है जब आप अपनी आइडी प्रूफ दिखाते हैं. आइडी प्रूफ में आप आधार कार्ड को दिखाते हैं, जिसमें बहुत अहम जानकारी होती है. इसके एक दुरुपयोग से आपकी सेफ्टी खतरे में आ सकती है. आप किसी के सामने अपनी कौनसी आइडी दिखा रहे हैं, यह जानना जरूरी है. आइए जानते हैं यहां…

OYO होटल्स में जाने पर आपसे जब भी काउंटर पर बैठा शख्स कोई आइडी प्रूफ मांगे तो अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को कभी न निकालें, क्योंकि आधार कार्ड में सबसे अहम जानकारी होती है. यह आपके बैंक से जुड़ा रहता है, इसके अलवा इसपर आपका पता और बायोमेट्रिक सब मौजूद रहता है. कोई भी इसका गलत इस्तेमाल आसानी से कर सकता है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इसके जगह पर कोनसा प्रूफ दें. आइए हम बताते हैं आपको ऑप्शन…

दिल्ली से डेढ़ घंटे की दूरी पर बसा है मिनी उत्तराखंड, दिखने में लगेगा जन्नत, यहां जानें लोकेशन

होटल के रिसेप्शन एरिया में बैठे शख्स को ओरिजिनल आधार कार्ड न देकर मास्क्ड आधार कार्ड दें. मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल हम अपनी आइडेंटिटी प्रूफ के लिए कर सकते हैं. इसमें आधार कार्ड के शुरूआती 8 अंक छिपे हुए होते हैं और बाकी अंत के 4 नंबर्स दिखाई देते हैं. आधार नंबर छिपे रहने से आपकी पर्सनल डिटेल्स सिक्योर रहती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि ऐसे आधार कार्ड को कहां से लाए, आइए जानते हैं यहां…

READ THIS ALSO :  बचाई सैकड़ों पैसेंजर्स की जान, आखिरी सांस लेने से पहले बच्‍चे से भेजा मां को मैसेज, पुष्‍पा.. बह पड़ी सबकी आंखें

कहां से मिलेगा आपको मास्क्ड आधार कार्ड?
इसे आप UIDAI (Unique Identification Authority Of India) की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यह पहचान पत्र आप केवल रूम्स बुकिंग ही नहीं, ट्रेन में ट्रैवल करते समय भी यूज कर सकते हैं.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top