OMG! कितना खूबसूरत है यूपी का ये वाटरफॉल, नजर हटाने का नहीं करेगा मन

मुकेश पांडेय /मिर्जापुर: प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण मिर्जापुर जिले में कई ऐसे फॉल और झरने हैं, जो बारिश के दिनों में स्वर्ग के समान नजर आते हैं. मनोरम और रमणीय दृश्य देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कोटवां पांडेय गांव में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विंढमफाल है.

बारिश के मौसम में यहां का नजारा भव्य और दिव्य होता है. पहाड़ों से टकराते हुए फॉल से गिरते पानी की आवाज पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. शनिवार और रविवार को पर्यटकों की भीड़ जलक्रीड़ा के लिए उमड़ती है.

मिर्जापुर जिले में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान 1900 में पी विंढम कलेक्टर के रूप में मिर्जापुर आए थे. यहां 13 वर्षों तक काम करने के बाद उनके नाम पर इस फॉल का नाम विंढम फॉल पड़ा. फॉल के पास एक डाक बंगला भी है. वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर और अन्य क्षेत्रों से सैलानी घूमने और पिकनिक मनाने के लिए यहां आते हैं. बच्चों के लिए यहां पर चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया गया है और सुरक्षा के लिए संकेतक और जाल भी लगाए गए हैं.

बेहद दिव्य है फॉल का नजारा
जौनपुर से आए सैलानी राहुल पाल ने बताया कि मिर्जापुर जिले के इस फॉल के बारे में जैसा सुना था, नजारा भी कुछ वैसा ही है. हम दोस्तों के साथ पहली बार यहां आए हैं. फॉल में नहाने के अलावा पिकनिक भी मना सकते हैं. हमने कई फॉल देखे हैं, लेकिन ऐसा फॉल नहीं मिला.

वाराणसी जनपद से आए मुस्ताक ने कहा कि हम परिवार के साथ आए हैं. यहां की हरियाली और फॉल में नहाने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. बच्चों को भी यह फॉल बेहद पसंद आया.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top