MP Tourist Places – भारत के दिल मध्य प्रदेश में घूमने की जगह धार्मिक, ऐतिहासिक और खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल

MP Tourist Places In Hindi
Tourist Places In MP  In Hindi

मध्यप्रदेश भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है। मध्य प्रदेश को भारत का हृदय भी कहा जाता है। यह राज्य खूबसूरत पर्यटन स्थलों का खजाना है। यहां घूमने के लिए धार्मिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद है जो आकर्षण का केंद्र है। सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी लोग यहां की खूबसूरत स्मारकों का दीदार करने के लिए आते हैं। इसके अलावा यहाँ पर अनेक तीर्थ स्थल भी हैं जहां आप दर्शन कर सकते हैं और घूम सकते हैं। यह राज्य सदियों से कई महान सम्राज्यों का हिस्सा रहा है। अगर आप भी मध्यप्रदेश घूमने आने का सोच रहे हैं तो यकीनन मानिए आपके लिए यह जगह आपके छुट्टी के दिनों को यादगार बना देगा।

मप टूरिस्ट प्लेस
खजुराहो, मध्यप्रदेश

खजुराहो मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल है। मध्य प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजुराहो अपनी कामुक नक्काशी से सजे अपने आश्चर्यजनक मंदिरों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो हमारे देश की कला का उत्कृष्ट मध्यकालीन स्मारक है। जिसके कारण यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में अपना स्थान बनाया है। यह मध्य प्रदेश के अति प्राचीन पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां की बारीक नक्काशी और बेहतरीन मूर्तियां बेहद खूबसूरत हैं। यहां स्थित हिंदू और जैन मंदिरों की वास्तुकला प्रेम के एक खास रूप को दर्शाती है। यहां देश-विदेश से लोग प्राचीन विरासत, संस्कृति और वास्तुकला की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं|

खजुराहो में घूमने की जगह – कंदरिया महादेव मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, मंजेश्वर मंदिर, जवारी मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, जगदंबी मंदिर, शांतिनाथ मंदिर, राज्य जनजातीय और लोक कला संग्रहालय, दुलादेव मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, पुरातत्व संग्रहालय खजुराहो, रनेह झरना, बेनी सागर बांध, जैन संग्रहालय, नंदी मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर, आदिनाथ मंदिर, वराह मंदिर, वामन मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर

प्रेम का अप्रतिम सौंदर्य खजुराहो में घूमने की जगह – Khajuraho Tourist Places

खजुराहो कहाँ ठहरे – खजुराहो में धर्मशाला, होम स्टे, लॉज, गेस्ट हाउस और सस्ती होटल की जानकारी

खजुराहो घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से फरवरी के महीने

खजुराहो घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 1 से 2 दिन

खजुराहो निकटतम रेलवे स्टेशन – खजुराहो रेलवे स्टेशन KURJ)

खजुराहो निकटतम बस स्टैंड – खजुराहो बस स्टैंड

खजुराहो निकटतम एयरपोर्ट – खजुराहो एयरपोर्ट (HJR)

 

उज्जैन, मध्यप्रदेश 

विंध्य पर्वत माला के नजदीक और शिप्रा नदी के तट पर बसा उज्जैन भारत का सबसे प्राचीन धार्मिक स्थल है। मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन हिंदू भक्तों के लिए भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। यह जगह चार धामों के जैसी मोक्ष यात्रा से परिचित कराती है। कुंभ मेले का त्योहार यहां हर 12 साल में आयोजित किया जाता है और यहाँ प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है जो भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। उज्जैन में आप धार्मिक स्थल से लेकर प्रकृति के खूबसूरत नजारों से रू-ब-रू हो सकते हैं। यहां साल भर पर्यटकों की बड़ी संख्या में भीड़ होती है। उज्जैन का महाकाल मंदिर काफी फेमस है। इसके अलावा भी आप इस शहर में बहुत कुछ देख सकते हैं। यह शहर भारतीय यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों के बीच भी एक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

Mahakaleshwar Jyotirlinga – भस्म आरती, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और उज्जैन घूमने की संपूर्ण जानकारी

उज्जैन में घूमने की जगह – महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री काल भैरव मंदिर उज्जैन, श्री चिंतामन गणेश मंदिर, गोपाल मंदिर, भृत्त हरी गुफ़ा, इस्कॉन मंदिर, श्री हर सिद्ध माता शक्तिपीठ मंदिर, श्री चौबीस खंबा माता टेंपल, राम घाट मंदिर, जय मां गढ़कालिका माता मंदिर, जंतर मंतर उज्जैन, कलिया देह पैलेस, त्रिवेणी म्यूजियम, राम जनार्दन टेंपल, महर्षि संदीपनी आश्रम, मंगलनाथ मंदिर, कुंभ मेला उज्जैन

उज्जैन कहाँ ठहरे – उज्जैन में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला

उज्जैन घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से मार्च के महीने

उज्जैन घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3 दिन

उज्जैन निकटतम रेलवे स्टेशन – उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन (UJN)

उज्जैन निकटतम बस स्टैंड – उज्जैन बस स्टैंड

उज्जैन निकटतम एयरपोर्ट – इंदौर एयरपोर्ट (IDR)

पचमढ़ी, मध्यप्रदेश  

पचमढ़ी भारत के ह्रदय मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित एक अतिसुन्दर हिल स्टेशन है। मध्यप्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सतपुड़ा की खूबसूरत पहाड़ियों के मध्य स्थित होने कारण सतपुड़ा की रानी के नाम से विश्व में प्रसिद्ध है। पचमढ़ी के घने वन, बड़े बड़े जलप्रपात, निर्मल स्वच्छ जल के तालाब, औपनिवेशिक शैली की वास्तुकला में निर्मित आकर्षक चर्च को देखने के लिए दुनिया भर के लोग यहाँ आते है। भगवान शिव के जटा शंकर, गुप्त महादेव, चौरागढ़ और महादेव गुफा में रुकने के कारण इसे भगवान शिव का दूसरा घर भी कहा जाता है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के नवविवाहित लोगों के लिए यह सस्ता, सुन्दर और सुलभ हनीमून डेस्टिनेशन है।

भारत के ह्रदय में सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी घूमने की पूरी जानकारी

पचमढ़ी में घूमने की जगह – पांडव गुफा, अप्सरा विहार, रजत प्रपात, बी फॉल, रीछगढ़, डचेस फॉल्स, धूपगढ़, जटा शंकर, हांडी खोह, गुप्त महादेव मंदिर, चौरागढ़ महादेव मंदिर, महादेव गुफा, प्रियदर्शिनी प्वाइंट, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

पचमढ़ी कहाँ ठहरे – पचमढ़ी मध्य प्रदेश में धर्मशाला, गेस्ट हाउस और सस्ती अच्छी होटल

पचमढ़ी घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से जून के महीनों के मध्य

पचमढ़ी घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

पचमढ़ी निकटतम रेलवे स्टेशन – पिपरिया रेलवे स्टेशन (PPI)

पचमढ़ी निकटतम बस स्टैंड – पचमढ़ी बस स्टैंड

पचमढ़ी निकटतम एयरपोर्ट – राजा भोज एयरपोर्ट (BHO)

इंदौर, मध्यप्रदेश

इंदौर शहर मध्यप्रदेश राज्य के टॉप पर्यटन स्थल में से एक हैं। इंदौर को मध्य प्रदेश का दिल कहा जाता है। मध्यप्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर है जहां घूमने के लिए अनेकों पर्यटन स्थल मौजूद हैं। मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इंदौर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला नगर है। इंदौर के पर्यटन स्थलों की बात की जाए यहाँ के अनेक ऐतिहासिक स्थलों, शानदार मंदिरों, हलचल भरे बाज़ारों, प्राकृतिक झरनों, सुंदर नदियों, झीलों और धार्मिक स्थलों का नाम शामिल है।

READ THIS ALSO:  ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पहाड़, यहां चढ़ाई करने वाले के छूट जाते हैं पसीने, एक बार गए तो बचना मुश्किल

Romantic Places In Indore – इंदौर में कपल्स के लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन

इंदौर में घूमने की जगह – सिमचा आइलैंड, थीम पार्क, शीतला माता झरना, टोरनाडो वॉटरफॉल, गुलावट लोटस वैली,खजराना गणेश मंदिर, कांच मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर, इंदौर चिड़ियाघर, अन्नपुर्णा मंदिर, स्नो सिटी इंदौर, चोरल डैम रिजॉर्ट, कृष्ण बाई होलकर छतरी, रालामंडल वन्य जीव अभयारण्य, पाताल पानी झरना, तिंछा वॉटरफॉल, कालाकुंड, राजबाड़ा, लाल बाग पैलेस

इंदौर कहाँ ठहरे – इंदौर में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला

इंदौर घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से मार्च तक

इंदौर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3 दिन

इंदौर निकटतम रेलवे स्टेशन – इंदौर जंक्शन रेलवे स्टेशन (INDB)

इंदौर निकटतम बस स्टैंड – गंगवाल बस स्टैंड

इंदौर निकटतम एयरपोर्ट – अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट (IDR)

ग्वालियर, मध्यप्रदेश  

ग्वालियर मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है, जो अपने समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर के लिए विख्यात है। इस शहर की सुन्दरता, आकर्षित कर देने वाली स्मारकों, महलो और मंदिरों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम हैं। यहां की मस्जिदों, रॉक मंदिरों और मूर्तियों की बनावट में शानदार वास्तुकला की झलक देखने को मिलती हैं। दुनिया भर से लोग ग्वालियर शहर को देखने के लिए आते हैं। ग्वालियर के पर्यटन स्थल खूबसूरत पहाड़ियों, सुन्दर हरियाली और मदमस्त कर देने वाली जलवायु से घिरा हुआ स्थान हैं।

Romantic Places In Gwalior – शाही अंदाज और भव्य नजारों में रोमांस का आनंद

ग्वालियर में घूमने की जगह – तानसेन मकबरा, ग्वालियर का किला, ग्वालियर चिड़ियाघर, तेली का मंदिर, सास बहू मंदिर, सूरज कुंडो, सूर्य मंदिर, पड़ावली और बटेश्वर, सिंधिया संग्रहालय, सरोद घर, पाटनकर बाजारी, रानी लक्ष्मीबाई समाधि, गोपाल पर्वत, रूप सिंह स्टेडियम

ग्वालियर कहाँ ठहरे – ग्वालियर में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला

ग्वालियर घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से मार्च महीने

ग्वालियर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

ग्वालियर निकटतम रेलवे स्टेशन – ग्वालियर रेलवे स्टेशन (GWO)

ग्वालियर निकटतम बस स्टैंड – ग्वालियर बस स्टैंड

ग्वालियर निकटतम एयरपोर्ट – ग्वालियर एयरपोर्ट (GWL)

भोपाल, मध्यप्रदेश 

भोपाल मध्यप्रदेश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक हैं। भोपाल भारत की हृदय नगरी और मध्यप्रदेश की राजधानी है। भोपाल को प्यार से ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है क्योंकि भोपाल शहर के मध्य में दो खूबसूरत झीलें स्थित हैं। इस शहर में फैली हरियाली और सुंदरता पर्यटकों का दिल जीत लेती है। यहां आपको खूब सारी हरियाली के साथ ही सुकून के पल बिताने का भी मौका मिलेगा। अपने अंदर खूबसूरती को समेटे इस शहर के आसपास ऐसी कई सारी जगह मौजूद हैं, जहां आप प्रकृति का स्पर्श महसूस कर सकते हैं। भोपाल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह अतिमनमोहक स्थान है। इस शहर में आप ऐतिहासिक स्मारकों में समृद्ध मुगल वास्तुकला का समृद्ध प्रतिबिंब भी देख सकते हैं।

Bhopal Tourist Places – भारत की हृदय नगरी झीलों के शहर भोपाल में घूमने की जगह

Romantic Places In Bhopal – नैनो से उतरकर दिलों में समाती भोपाल की ख़ूबसूरती

भोपाल में घूमने की जगह – अपर झील, वन विहार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, निचली झील, भीमबेटका, गोहर महल, बिरला संग्रहालय, शौकत महली, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद, पुरातत्व संग्रहालय, भारत भवन, बोरी वन्यजीव अभयारण्य, रानी कमलापति पैलेस

भोपाल कहाँ ठहरे – भोपाल में धर्मशालाओं की जानकारी, सस्ती और अच्छी धर्मशाला

भोपाल घूमने का सबसे अच्छा समय – नवंबर से मार्च तक

भोपाल घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3 दिन

भोपाल निकटतम रेलवे स्टेशन – भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन (BPL)

भोपाल निकटतम बस स्टैंड –  गंगवाल बस स्टैंड

भोपाल निकटतम एयरपोर्ट – राजा भोज एयरपोर्ट ( BHO)

जबलपुर, मध्यप्रदेश 

जबलपुर शहर मध्यप्रदेश राज्य का खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। नर्मदा नदी के तट पर बसा जबलपुर मध्य प्रदेश का एक औद्योगिक शहर भी है। यह शहर अपने आकर्षित घाटों, झरनों, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संरचनाओं की शानदार चमक और पर्यटन स्थलों के कारण यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन बन गया है। यह शहर पर्यटन स्थलों से भरा हुआ है। जबलपुर अपने समृद्ध इतिहास और अपनी संस्कृति के कारण पूरे भारत में जाना जाता है। आप अपने छुट्टी के दिनों में ऐसी जगहों की तलाश में हैं, जहां आप पूरे परिवार के साथ मौज मस्ती के साथ बेहतरीन समय बिता सके। तो जबलपुर आपके लिए बेस्ट जगह हो सकता हैं।

Romantic Places In Jabalpur – जबलपुर के बहुत खूबसूरत, रोमांटिक और आश्चर्यजनक नजारे

जबलपुर में घूमने की जगह – डुमना नेचर रिजर्व पार्क, धुंधार फॉल्स, भेड़ाघाट संगमरमर की चट्टानें, संग्राम सागर झील, कनकली देवी मंदिर, तिलवारा घाटी, पिसनहरी की मड़िया, रानी दुर्गावती संग्रहालय, बरगी दामो, हनुमंतल जैन मंदिर, ग्वारीघाट, बैलेंसिंग रॉक, चौसठ योगिनी मंदिर, श्री विष्णु वराह मंदिर, मदन महल किला

जबलपुर कहाँ ठहरे – जबलपुर में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला

जबलपुर घूमने का सबसे अच्छा समय – सितंबर से फरवरी महीने तक

जबलपुर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3 दिन

जबलपुर निकटतम रेलवे स्टेशन – जबलपुर रेलवे स्टेशन (JBP)

जबलपुर निकटतम बस स्टैंड – अंतरराष्ट्रीय दीनदयाल बस स्टैंड जबलपुर

जबलपुर निकटतम एयरपोर्ट – डुमना एयरपोर्ट (JLR)

सांची, मध्यप्रदेश

सांची मध्यप्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल है। साँची स्तूप भारत के मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल से 46 कि.मी. की दूरी पर उत्तर-पूर्व में स्थित है। सांची नगर एक पहाड़ी के ऊपर बसा हुआ है और हरे-भरे बागानों से घिरा हुआ है। यह जगह अपने स्तूपों और अन्य बौद्ध स्मारकों के लिए जाना जाता है। सांची में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है। साँची स्तूप पूरी दुनिया में मशहूर है। हर कोई साँची स्तूप को देखने के लिए इस जगह पर आता है। यह स्थल अपनी आकर्षित कला कृतियों के लिए विश्व में विख्यात है। यूनेस्को द्वारा साँची स्तूप को 15 अक्टूबर 1982 को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया था।

सांची में घूमने की जगह – अशोक स्तंभ, द ग्रेट बाउल, पूर्वी गेटवे, गुप्त मंदिर, सांची संग्रहालय, सांची स्तूप, उदयगिरि गुफाएं, बढ़िया कटोरा, बौद्ध विहार

READ THIS ALSO:  OYO रूम बुक करते समय न करें ये गलती, आधार कार्ड की जगह दें ये चीज, रहेंगे सेफ

सांची घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूवर से मार्च तक का समय

सांची घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

सांची निकटतम रेलवे स्टेशन – भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन ( BPL)

सांची निकटतम बस स्टैंड – रायसेन बस स्टैंड

सांची निकटतम एयरपोर्ट – राजा भोज एयरपोर्ट ( BHO)

चित्रकूट, मध्यप्रदेश

चित्रकूट को भारत का प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है। इस शहर का वर्णन वाल्मीकि रामायण में देखने को मिलता है। चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश राज्य और मध्यप्रदेश राज्य के बीच सतना जिले में स्थित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम 14 वर्ष बनवास के समय 11 वर्ष चित्रकूट स्थान पर अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता माता के साथ गुजारा था। ये स्थान पर्यटन के लिहाज से भी काफी फेमस है। चित्रकूट की पावन भूमि अनेक दर्शनीय स्थलों से भरी हुई है। यह जगह भारतीय तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों द्वारा भी पसंद किया जाता है।   अगर आप छुट्टी में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे है जो शांत, पवित्र और खूबसूरत जगह हो चित्रकूट धाम आपके लिए बेस्ट है।

चित्रकूट में घूमने की जगह – कामदगिरि पर्वत चित्रकूट, लक्ष्मण पहाड़ी, रामघाट चित्रकूट, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, स्फटिक शिला, वाल्मीकि आश्रम, भरत मिलाप, भरत कूप, जल प्रपात और दंतेवाड़ा काली माता मंदिर, सती अनुसुइया, जानकी कुंड चित्रकूट

चित्रकूट कहाँ ठहरे – चित्रकूट में धर्मशालाओं की जानकारी, कम बजट में सबसे अच्छी धर्मशाला

चित्रकूट घूमने का सबसे अच्छा समय – जुलाई से मार्च तक

चित्रकूट घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

चित्रकूट निकटतम रेलवे स्टेशन – कर्वी रेलवे स्टेशन (CKTD)

चित्रकूट निकटतम बस स्टैंड – चित्रकूट बस स्टैंड

चित्रकूट निकटतम एयरपोर्ट – इलाहाबाद एयरपोर्ट (IXD)

अमरकंटक, मध्यप्रदेश

अमरकंटक भारत के मध्यप्रदेश में स्थित है। यह एक सुंदर तीर्थ स्थल है जो हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह जगह एक लोकप्रिय तीर्थ और पर्यटन स्थल भी है। यहाँ पर टूरिस्ट और तीर्थ यात्री अमरकंटक के प्राचीन मंदिर के दर्शन और यहाँ के शांत और मनमोहक वातावरण का आनंद लेने के लिए आते है। अमरकंटक शहर अपने धार्मिक और पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है। यहाँ नर्मदा नदी और सोन नदी विपरीत दिशाओं में बहती है। कई नदियों का उद्गम स्थल और कई प्राचीन मंदिरों का घर होने के कारण, अमरकंटक को हिंदू धर्म में एक पूजनीय स्थल माना जाता है।

अमरकंटक में घूमने की जगह – नर्मदा उद्गम मंदिर, कलचुरी मंदिर, कपिलधारा वॉटरफॉल, दूधधारा वॉटरफॉल, सर्वोदय जैन मंदिर, माई की बगिया, सोनमुडा, श्री यंत्र मंदिर, कबीर चबूतरा, कल्याण आश्रम, मृत्युंजय आश्रम, अमरेश्वर महादेव, ज्वालेश्वर महादेव, माई का मंडप, भृगु कमंडल, सोनाक्षी मंदिर, धूनी पानी जल प्रपात

अमरकंटक कहाँ ठहरे – अमरकंटक में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला सस्ते में

अमरकंटक घूमने का सबसे अच्छा समय – सितंबर से फरवरी तक

अमरकंटक घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

अमरकंटक निकटतम रेलवे स्टेशन – पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन (PND)

अमरकंटक निकटतम बस स्टैंड – अमरकंटक बस स्टैंड

अमरकंटक निकटतम एयरपोर्ट – डुमना एयरपोर्ट (JLR)

ओंकारेश्वर, मध्यप्रदेश

ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश राज्य के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर स्थित है। ये 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक है जहां हर साल हजारों भक्तों बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। ज्योतिर्लिंग के अलावा भी बहुत शानदार प्राकृतिक सुंदरता पेश करता है। चारों तरफ पहाड़ों से गिर ओंकारेश्वर बहुत खूबसूरत और पवित्र नगर है। ओंकारेश्वर भारतीय लोगों के लिए बेहद ही पवित्र स्थल है। ये जगह एक अद्भुत हिल स्टेशन के रूप में भी समूचे भारत में प्रसिद्ध हैं। इस पवित्र शहर में तीर्थ स्थलों के अलावा वास्तुकला के चमत्कार और प्राकृतिक सौंदर्य का भी समावेश है जो हर साल लाखों भक्तों को आकर्षित करता है। यहां आपको ज्यादातर मंदिर ही देखने को मिलेंगे। यहां घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आना पसंद करते हैं, सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां पर्यटक आते हैं।

श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और परिक्रमा पथ एवं प्रमुख स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी

ओंकारेश्वर में घूमने की जगह – ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिगं मंदिर, ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग, केदारेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, गोविंदा भगवतपद गुफा, काजल रानी गुफा, गौरी सोमनाथ मंदिर, फैनसे घाट, अहिल्या घाट, पेशावर घाट, रनमुक्तेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर बांध, सतमतिका मंदिर

ओंकारेश्वर कहाँ ठहरे – ओंकारेश्वर में धर्मशालाओं की जानकारी, कम बजट में सबसे अच्छी धर्मशाला

ओंकारेश्वर घूमने का सबसे अच्छा समय – जुलाई से अप्रैल

ओंकारेश्वर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

ओंकारेश्वर निकटतम रेलवे स्टेशन – ओंकारेश्वर रेलवे स्टेशन (OM)

ओंकारेश्वर निकटतम बस स्टैंड – ओंकारेश्वर बस स्टैंड

ओंकारेश्वर निकटतम एयरपोर्ट – देवी अहिल्याभाई होल्कर एयरपोर्ट (IDR)

मांडू, मध्यप्रदेश

मांडू मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है। यह शहर विन्ध्याचल की पहाड़ियों पर करीब 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मांडू किलों और मनमोहक दृश्यों का शहर है। यह जगह संस्कृति, इतिहास और वास्तुकला से संबंधित है। इस छोटे से शहर को मध्य भारत का हम्पी भी कहा जाता है। यह शहर मध्य प्रदेश के दिल में छिपा एक खजाना है। यहाँ कि हरियाली, प्राकृतिक सुन्दरता यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र मानी जाती है। इस शहर में महल से लेकर गुफाएं और भी कई जगहें हैं जहां आकर आप अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।

मांडू में घूमने की जगह – जहाज़ महल, रूपमती महल, बाज बहादुर का महल, रेवा कुंड, दारा खान का मकबरा, श्री मंडवागढ़ तीर्थ, जामी मस्जिद, ख्वाजाशाह का मकबरा, हिंडोला महल, चंपा बावली और हम्माम, तवेली महल

मांडू घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से मार्च तक

मांडू घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

मांडू निकटतम रेलवे स्टेशन – इंदौर रेलवे स्टेशन (INDB)

मांडू निकटतम बस स्टैंड – गंगावाल बस स्टैंड, और दूसरा सरवटे बस स्टैंड

मांडू निकटतम एयरपोर्ट – देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (IDR)

कान्हा नेशनल पार्क, मध्यप्रदेश

कान्हा नेशनल पार्क मध्यप्रदेश प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक हैं। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में सतपुड़ा की मैकल श्रृंखला में बसा है। यह उद्यान व बाघ अभयारण्य मध्य प्रदेश राज्य के मंडला एवम्‌ बालाघाट जिलों में स्थित है। यह उद्यान भारत के सबसे बड़े अभ्यारण्यों में से एक है और यह राजसी रॉयल बंगाल टाइगर का निवास स्थान भी है। इस नेशनल पार्क को एशिया सर्वश्रेष्ठ पार्कों में से एक माना जाता है, जिसमे बड़े स्तनधारियों की 22 प्रजातियों के साथ 300 से अधिक कई प्रकार के वन्यजीवों और विविध पक्षी जीवों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं।

READ THIS ALSO:  अल्मोड़ा की इन जगहों से दिखता है हिमालय का खूबसूरत नजारा, 360 व्यू तो दिल जीत लेगा

 समय:- सुबह 6-10 बजे, शाम 4-10 बजे

कान्हा नेशनल पार्क घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से जून तक

कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 1 दिन

कान्हा नेशनल पार्क निकटतम रेलवे स्टेशन –  नैनपुर रेलवे स्टेशन (NIR)

कान्हा नेशनल पार्क निकटतम बस स्टैंड – नैनपुर बस स्टैंड

कान्हा नेशनल पार्क निकटतम एयरपोर्ट – जबलपुर एयरपोर्ट (JLR)

कुनो राष्ट्रीय उद्यान, मध्यप्रदेश

कुनो राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में एक माना जाता है। कुनो राष्ट्रीय उद्यान भारत के मध्य प्रदेश में एक राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सुरम्य विंध्य पहाड़ियों के पास स्थित यह पार्क 748 वर्ग किलोमीटर के विस्तृत क्षेत्र में फैला है। इस वन्यजीव अभयारण्य में भारतीय भेड़िया, बन्दर, भारतीय तेंदुआ तथा नीलगाय जैसे जानवर पाए जाते हैं। यह राष्ट्रीय उद्यान भारत का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है जो चीतों का घर है। इस अभयारण्य का नाम इस क्षेत्र की शोभा बढ़ाने वाली घुमावदार कूनो नदी के नाम पर पड़ा है। यह जगह पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत अच्छी जगहों में से एक है।

समय:- सुबह 6 बजे से 9.30 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक

कुनो राष्ट्रीय उद्यान घूमने का सबसे अच्छा समय – अगस्त से मार्च तक

कुनो राष्ट्रीय उद्यान घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 1 दिन

कुनो राष्ट्रीय उद्यान निकटतम रेलवे स्टेशन – श्योपुर रेलवे स्टेशन (SOE), और ग्वालियर जंक्शन रेलवे स्टेशन (GWL)

कुनो राष्ट्रीय उद्यान निकटतम बस स्टैंड – ग्वालियर बस स्टैंड

कुनो राष्ट्रीय उद्यान निकटतम एयरपोर्ट – ग्वालियर एयरपोर्ट (GWL)

हनुमंतिया आइसलैंड, मध्यप्रदेश

हनुवंतिया आइसलैंड मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित बेहद खूबसूरत जगह है। यह आइसलैंड खंडवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह जगह अपने खुबसूरत दृश्यों और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है। जल महोत्सव हनुमंतिया आइसलैंड का प्रमुख आकर्षण है जिसे हर साल आयोजित किया है। जल महोत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव में पतंगबाजी, वॉलीबॉल, कैम्प फायर, स्टार गेजींग, साइकलिंग, पैरामोटरींग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून जैसी कई एक्टिविटीज और गेम्स ऑर्गेनाइज किये जाते है जिनमे हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते है।

घूमने के लिए समय:- प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से 6.00 बजे तक

प्रवेश शुल्क:- कोई प्रवेश शुल्क नहीं

हनुमंतिया आइसलैंड में घूमने की जगह – नागचून बांध खंडवा, घंटाघर खंडवा, दादा धुनी वाले दरबार, गौरी कुंज खंडवा, तुलजा भवानी माता मंदिर खंडवा, ओंकारेश्वर मंदिर खंडवा, नव चांदनी देवी धाम, इंदिरा सागर बांध खंडवा, सैलानी रिजॉर्ट खंडवा

हनुमंतिया आइसलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से अप्रैल के बीच

हनुमंतिया आइसलैंड घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 1 से 2 दिन

हनुमंतिया आइसलैंड निकटतम रेलवे स्टेशन – खंडवा रेलवे स्टेशन (KNW)

हनुमंतिया आइसलैंड निकटतम बस स्टैंड – खंडवा बस स्टैंड

हनुमंतिया आइसलैंड निकटतम एयरपोर्ट – देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (IDR)

मध्यप्रदेश की अन्य घूमने लायक जगह

अगर आपके पास अधिक समय हो तो इन सब के अलावा भी मध्यप्रदेश में घूमने के लिए कई आकर्षित जगह है, जहां आप घूम सकते है। दतिया, कुनो नेशनल पार्क, पाताल पानी झरना सतना, लोटस वैली झील, पेंच राष्ट्रीय उद्यान, भीम बेटका शैलाश्रय, मांडु, कान्हा नेशनल पार्क, भेड़ाघाट पर्यटन स्थल, उदयगिरि की गुफ़ाएँ, ओरछा, सांची का स्तूप जैसी जगहें जहाँ घूम सकते है।

भारत के दिल मध्य प्रदेश के बेस्ट रोमांटिक प्लेस, Romantic Places In MP

मध्यप्रदेश में शॉपिंग

अगर आप मध्य प्रदेश घूमने जा रहें हैं तो वहां पर फ़ेमस चीजों की शॉपिंग अवश्य करें। आप यहां पर हैंडिक्राफ्ट की भी शॉपिंग कर सकते हैं, तथा चंदेरी, कोटा, क्रेप, टसल सिल्क तथा हैंडलूम की साड़ियों की भी शॉपिंग कर सकते हैं यहां पर आप जूते, जुतियाँ, बच्चों के सैंडल कपड़े सब कुछ सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। आप यहां से बैग्स, सुंदर- सुंदर बटुये की भी खरीददारी कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थानीय भोजन

मध्य प्रदेश में आप सभी तरह के भोजन का स्वाद चख सकते हैं। यहां पर आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन मिल जायेंगे। यहां के मुख्य भोजन में गेहूं के आटे की रोटी, दाल चावल, मांस और मछली, दाल बाफला, बिरयानी, कबाब, रोगन जोश, जलेबी, लाडो, कोरमा, पोहा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा आप स्ट्रीट फूड में कई तरह के चटपटी चीजों का स्वाद ले सकते हैं।

मध्यप्रदेश जाने का उचित समय

मध्यप्रदेश घूमने के लिहाज से सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं। मध्य प्रदेश की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच है क्योंकि उस वक्त यहां ज्यादा गर्मी नहीं रहती हैं। अनुकूल तापमान में आप यहां अच्छा समय बिता सकते हैं। क्योंकि आप सुहावने मौसम का आनंद ले सकते हैं और अपनी छुट्टियों का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

मध्यप्रदेश कैसे पहुँचे?

मध्यप्रदेश भारत के मुख्य पर्यटन स्थल होने के कारण यहाँ आसनी से पंहुचा जा सकता है। आप सड़क मार्ग, हवाई मार्ग, रेल मार्ग से मध्य प्रदेश जा सकते है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर सकते है। मध्यप्रदेश पहुंचने का तरीका इस प्रकार है:-

मध्यप्रदेश फ्लाइट से कैसे पहुँचे?

मध्य प्रदेश राज्य के प्रमुख एयरपोर्ट भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो में स्थित हैं। मध्य प्रदेश में एयर-टैक्सी सेवा से ये सभी एयरपोर्ट अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं जो राज्य के प्रमुख शहरों के भीतर तेजी से परिवहन की अच्छी सुविधा देते हैं।

रेल द्वारा मध्यप्रदेश कैसे पहुँचे?

मध्य प्रदेश राज्य भारतीय रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह कनेक्टेड है। मध्य प्रदेश तक रेल द्वारा यात्रा करना सर्वोत्तम और सस्ते तरीकों में से एक है। भोपाल रेलवे स्टेशन भारत के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और कई भारतीय शहरों और कस्बों से घरेलू ट्रेनें प्राप्त करता है। इसके अतिरिक्त, इंदौर जंक्शन एक अन्य प्रमुख रेल लिंक है जिस पर देश के किसी भी हिस्से से पहुंचा जा सकता है।

सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश कैसे पहुंचे?

मध्य प्रदेश राज्य की सीमा 5 राज्यों गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगती है जिसकी वजह से सभी राज्य सड़क मार्गों द्वारा मध्य प्रदेश के शहरों और कस्बों से अच्छी तरह जुड़ें जुड़े हैं। मध्य प्रदेश के खास पर्यटक स्थलों जैस भोपाल, इंदौर, खजुराहो, ग्वालियर, जबलपुर जाने के लिए आप टैक्सी भी किराए पर ले सकते हैं।

Our Website –

If You Want To Know Lates And Trending Tags Of YouTube Please Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top