मरीन ड्राइव, लखनऊ
लखनऊ का मरीन ड्राइव पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है। लखनऊ शहर में पर्यटकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोई जगह है तो वह मरीन ड्राइव। जब शाम होती है तो यहाँ पर्यटकों की भीड़ कुछ ज्यादा ही लग जाती है। यह मरीन ड्राइव अंबेडकर पार्क और गोमती नदी के बीच में स्थित है। यह जगह सबसे ज्यादा युवाओं के बीच लोकप्रिय है। यह मरीन ड्राइव शाम के समय लाइट में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है। यदि आप लखनऊ घूमने जाते हैं तो यहाँ जरुर घूमने जाए।
जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ
जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ के टॉप टूरिस्ट प्लेस में एक है। यह पार्क बहुत बड़ा है इसलिए इस पार्क को एशिया का सबसे बड़ा पार्क भी माना जाता है। इस पार्क में ऐसी कई चीजें हैं जो आपने शायद ही कभी किसी दूसरे पार्क में देखी होंगी। यह पार्क बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है इसलिए इस पार्क में घूमने के लिए लोग दूर-दूर आते हैं। यह पार्क लगभग 375 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। और इस पार्क के दूसरी ओर 40 एकड़ में एक खूबसूरत झील बनाई गई है इसलिए इस पार्क का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यह पार्क पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहाँ पर पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ टाइमिंग
सुबह 6 से लेकर रात 9 बजे तक
जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ एंट्री फीस
कोई प्रवेश शुल्क नहीं
नाव की सवारी के लिए प्रति व्यक्ति 100 रु
साइंस सिटी, लखनऊ
साइंस सिटी लखनऊ के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। साइंस सिटी विज्ञान का एक केंद्र है जिसे राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। इस साइंस सिटी के अंदर देश-विदेश के अनेक प्रकार के टेक्नोलॉजी बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है। इस साइंस सिटी में आप कई सारी मेडिकल साइंस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। खासकर इस संग्रहालय में आप अपने बच्चो को जरुर लेकर आए क्योंकि इस संग्रहालय में बच्चों के देखने कई सारी ऐसी चीजें हैं।
साइंस सिटी लखनऊ टाइमिंग
सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
साइंस सिटी लखनऊ एंट्री फीस
कोई प्रवेश शुल्क नहीं
अम्बेडकर पार्क, लखनऊ
अम्बेडकर पार्क लखनऊ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इस पार्क का नाम पहले डॉ. भीमराव अम्बेडकर उद्यान था। इस पार्क को 107 एकड़ जमींन में बनाया गया है। ऐसा कहा जाता है की इस खूबसूरत पार्क को बनाने में सात अरब रुपए लगा है। यह पार्क देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस पार्क का निर्माण खास गुलाबी पत्थरो से किया गया है। शाम के समय यह पार्क लाइट में और भी अधिक खूबसूरत लगती है। इस पार्क के अंदर सैकड़ों हाथियों की खूबसूरत प्रतिमाएं भी मौजूद है। जो इस पार्क की प्राकृतिक सुंदरता में चार चाँद लगाती हैं।
अम्बेडकर पार्क लखनऊ टाइमिंग
सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक
अम्बेडकर पार्क लखनऊ एंट्री फीस
प्रति व्यक्ति के लिए 20रु
बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ के सबसे अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता हैं। इस बड़े इमामबाड़ा को सन 1784 में बनवाया गया था। यह इमामबाड़ा लखनऊ के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। यह इमामबाड़ा लखनऊ शहर के संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाता है। इस स्मारक का नाम लखनऊ के नवाब के नाम पर रखा गया था। यह इमामबाड़ा मुस्लिमों के लिए एक महत्वपूर्ण जगह है। इस स्मारक को बनाने में लगभग 14 साल लगा था। इस इमामबाड़ा में आप रूमी दरवाजा, बावली गार्डन, भूल भुलैया, पिक्चर गैलरी और घंटाघर जैसी अनेक चीजें है जिसे आप देख सकते है और जो घूमने लायक है।
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ टाइमिंग
सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
सोमवार को बंद रहता है
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ एंट्री फीस
भारतीय नागरिकों के लिए 50 प्रति व्यक्ति
भारतीय नागरिकों के लिए 25 प्रति व्यक्ति बच्चे
विदेशियों के लिए 500 प्रति व्यक्ति
चिड़िया घर, लखनऊ
लखनऊ का चिड़िया घर इस शहर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल में एक है। यह खूबसूरत चिड़ियाघर 71.6 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस चिड़ियाघर में आप पक्षियों, सरीसृपों और स्तनधारियों सहित कई प्रकार के जानवर को देख सकते हैं। इस चिड़ियाघर को कई जानवरों और पक्षियों का घर माना जाता है जिनमें बाघ, शेर, जेब्रा और बहुत से जानवर रहते हैं। इस चिड़ियाघर को आप बहुत से तरीके से देख सकते है और वो तरीका हैं पैदल यात्रा, नौकायन, बैटरी वाहन, टॉय ट्रेन की सवारी हैं। यह जगह लखनऊ में पर्यटकों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
चिड़ियाघर लखनऊ टाइमिंग
सुबह 8:30 से शाम 5:00 बजे तक
सोमवार को बंद रहता है
चिड़ियाघर लखनऊ एंट्री फीस
बड़ों के लिए टिकट 80 रु और
5 से लेकर 12 साल के बीच के बच्चों का टिकट 40 रु
चंद्रिका देवी मंदिर, लखनऊ
चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है। यह मंदिर हिंदुओ के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह मंदिर गोमती नदी के किनारे पर स्थित है। इस मंदिर को लगभग 300 वर्ष पुराना माना जाता है। इस मंदिर में अधिष्ठात्री देवी चंडी की पूजा यहां तीन सिरों वाले पत्थर के रूप में की जाती है। यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है इसके गर्व गृह में विराजमान प्रतिमा काली, लक्ष्मी, और दुर्गा का संयुक्त रूप माना जाता है। इस मंदिर में माता के भक्त रोज हजारों की संख्या में दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर के परिसर में एक तालाब भी स्थित है जहां पर शंकर जी की एक प्रतिमा को स्थापित की गयी है।
चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ टाइमिंग
सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक और
दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक
चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ एंट्री फीस
कोई एंट्री फीस नहीं
फिरंगी महल, लखनऊ
फिरंगी महल लखनऊ के मुख्य पर्यटन स्थल में से एक है। इस महल को लखनऊ शहर का ऐतिहासिक महत्व का प्रमाण माना जाता है। यहाँ के लोगों का ऐसा कहना है की यह जगह फ्रांसीसी व्यवसायी नील से सबंधित है। इस महल का निर्माण मुगल साम्राज्य के शासन से समय किया गया था। इस महल को देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आते हैं। अब इस महल को एक इस्लामिक स्कूल के रूप में विकसित कर दिया गया था। यह जगह भी घूमने के लिए बहुत अच्छा है। अगर आप लखनऊ घूमने आ रहे है तो इस फिरंगी महल को विजिट जरुर करे।
फिरंगी महल लखनऊ टाइमिंग
सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
फिरंगी महल लखनऊ एंट्री फीस
कोई प्रवेश शुल्क नहीं
जामा मस्जिद, लखनऊ
जामा मस्जिद लखनऊ के बेस्ट पर्यटन स्थलों में एक है। इस मस्जिद की जटिल पत्थर और नक्काशी बहुत ही खूबसूरत है। इसलिए इस मस्जिद को भारत की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में से एक जानी जाती है। इस मस्जिद का निर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था। यह इमारत इस शहर में मुग़ल वास्तु कला के बेहतरीन उदाहरणों में से एक है। इस मस्जिद का मुख्य आकर्षण विशाल स्तंभ है जिस स्तंभ पर हिंदू और जैन नक्काशी की गई है। इस मस्जिद का निर्माण बहुत ही सुंदर तरीके से कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है। यहां पर मुस्लिम धर्म के लोग नमाज पढ़ने तथा घूमने के लिए आते हैं। इस मस्जिद का नजारा काफी मनमोहक है।
जामा मस्जिद लखनऊ टाइमिंग
प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक
जामा मस्जिद लखनऊ एंट्री फीस
कोई प्रवेश शुल्क नहीं
छत्तर मंजिल, लखनऊ
छत्तर मंजिल लखनऊ के लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है। इस महल को अंब्रेला पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस छतर मंजिल में अनेकों कमल तथा विशाल गुंबद है। यह एक ऐतिहासिक महल है। इस महल को बनवाने का कार्य सबसे पहले नवाब गाजीउद्दीन हैदर ने शुरू किया था। जब उनकी मौत हो गयी तब नवाब नासिरुद्दीन हैदर ने इसे पूरा करवाया था। अभी तो यह इमारत एक सरकारी कार्यालय के रूप में कार्य करती है। इस महल की वास्तुकला की खूबसूरती के कारण पर्यटक यहाँ घूमने आते हैं। छत्तर मंजिल इंडो-यूरोपियन-नवाबी वास्तुकला का एक शानदार नमूना है जो गोमती नदी के तट पर स्थित है। इस इमारत में बड़े-बड़े भूमिगत कमरे हऔर विशाल गुंबद है।
छत्तर मंजिल लखनऊ टाइमिंग
सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
छत्तर मंजिल लखनऊ एंट्री फीस
कोई प्रवेश शुल्क नहीं
लखनऊ की अन्य घूमने लायक जगह
इन सब के अलावा भी लखनऊ में घूमने के लिए कई आकर्षित जगह है, जहां घूम सकते है। हजरतगंज मार्केट, कांस्टेंटिया (ला मार्टीनियर स्कूल), दिलकुशा कोठी , ब्रिटिश रेजिडेंसी, फन रिपब्लिक मॉल, कैसरबाग पैलेस, गोमती नदी नौका विहार, हनुमान सेतु मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, ब्रिटिश रेजीडेंसी, गौतम बुद्ध पार्क, लक्ष्मण टीला, नींबू पार्क, रूमी दरवाजा, घड़ी मंदिर, राम कृष्ण मठ निराला नगर, क्लॉक टॉवर हुसैनाबाद, डिजनी वाटर पार्क और लखनऊ का शहादत जैसी जगहें शामिल है, जहां आप घूम सकते है।
लखनऊ में रुकने की जगह
लखनऊ में ठहरने के लिए बहुत से होटल मिल जायेंगे जहाँ पर कम बजट में ठहर सकते हैं। लखनऊ में सस्ते होटल आपको आलम बाग बस स्टैंड और चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास मिल जायेंगे। यदि आप ऑनलाइन होटल सर्च करके बुक करते है तो होटल का रिव्यू देखकर अच्छा होटल बुक करें। लखनऊ में होटल आपको 900 से 1500 रुपए की रेंज में मिल जायेंगे। आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं। लखनऊ में रहने का खर्चा आपके घूमने और रहने पर निर्भर करता है।
Dharamshala In Lucknow – लखनऊ में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला
लखनऊ में शॉपिंग
लखनऊ में खरीदारी के लिए सबसे सस्ता और अच्छा मार्केट अमीनाबाद मार्केट है. यहां पर चिकनकारी कपड़े, बच्चों के लिए कपड़े , साड़ी , बेडशीट ,जूते ,लहंगे और बर्तन, सभी प्रकार के सामान मिल जाते हैं। इस मार्केट में सभी सामान उचित दाम में और अच्छे से अच्छे मिल जाते हैं। इसलिए इस मार्केट में काफी भीड़ रहती है। इस मार्केट में लोग शॉपिंग करना काफी पसंद करते हैं।
लखनऊ के प्रसिद्ध स्थानीय भोजन
लखनऊ में जितनी ही घूमने के जगह हैं, उससे कहीं ज्यादा यहां पर खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन है। आप इसके स्वाद को कभी नहीं भूल सकते। लखनऊ की बिरयानी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जिसका स्वाद आपको जरुर चखना चाहिए। इनके अलावा आप लखनऊ में शरमल, गलौटी कबाब, नाहरी और कुलचा, खीर, जलेबियाँ, चाट, कोफ्ता, समोसा, कुल्फी, पेठा, कचौरी आदि चीजों का आनंद ले सकते हैं।
लखनऊ जाने का उचित समय
वैसे तो आप लखनऊ घूमने कभी भी जा सकते है, लेकिन लखनऊ यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का समय है। जुलाई-सितंबर के दौरान लखनऊ का दौरा किया जा सकता है, लेकिन बारिश यात्रा में बाधा बन सकती है।
लखनऊ कैसे पहुँचे?
उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के वजह से लखनऊ में सभी माध्यमों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। लखनऊ पहुंचने के लिए आपके पास तीन विकल्प है सड़क, ट्रेन और हवाई मार्ग। आप किसी भी साधन का प्रयोग कर आसानी से लखनऊ पहुंच सकते है। लखनऊ तक पहुंचने का तरीका इस प्रकार है:-
लखनऊ फ्लाइट से कैसे पहुँचे?
लखनऊ पहुँचने के लिए एयरपोर्ट सबसे सुविधाजनक तरीका है। लखनऊ एयरपोर्ट भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, बैंगलोर आदि से नियमित रूप से संचालित होने वाली कई एयरलाइनों की मदद से जुड़ा हुआ है। अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दिल्ली से होकर लखनऊ पहुंचती हैं। एयरपोर्ट से मुख्य शहर तक पहुंचने के लिए आप बस, टैक्सी और कैब की मदद ले सकते हैं
रेल द्वारा लखनऊ कैसे पहुँचे?
लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन यहां के मुख्य रेलवे जंक्शन है, जिसके लिए आपको भारत के विभिन्न जगहों के रेलवे स्टेशन से ट्रेन मिल जाएगी। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप यहां से बस ऑटो या कार किसी भी तरह का वाहन उपलब्ध कराकर लखनऊ घूम सकते हैं।
सड़क मार्ग से लखनऊ कैसे पहुंचे?
लखनऊ आने के लिए आप सड़क मार्ग का भी उपयोग कर सकते हैं। यहां से अन्य सभी शहरों के बीच में सड़क मार्ग जुड़ा हुआ है। आप अपनी निजी कार या बस से सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ आ सकता है।
Lucknow Tourist Spot In Hindi
Places To See At Lucknow In Hindi
Places To Visit Lucknow In Hindi
Tour Places In Lucknow In Hindi
Famous Places In Lucknow In Hindi
Historical Places In Lucknow In Hindi
Lucknow Tour In Hindi
Picnic Spots In Lucknow In Hindi
Top 10 Places To Visit In Lucknow In