IndiGo लेकर आई एक्सक्लूसिव गेटअवे SALE, सोच से सस्‍ती है डोमेस्टिक फ्लाइट, सच हो सकता है इंटरनेशन टूर का सपना


IndiGo Flight International Tour Sale Offer: यदि आपने महंगे एयर फेयर की वजह से क्रिसमस और न्‍यू ईयर की छुट्टियों का प्‍लान नहीं बना पाए, तो अब आपके पास एक ऐसा मौका है, जिससे आगे आने वाली दूसरी छुट्यिों के लिए प्‍लान आप तैयार कर सकते हैं. जहां तक रही महंगे एयर फेयर की बात तो इंडिगो आपके लिए एक्सक्लूसिव गेटअवे सेल लेकर आया है.इंडिगो की इस सेल के तहत आप 6E नेटवर्क के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए एयर टिकट बुक कराया जा सकता है. इंडिगो की यह सेल सिर्फ 25 दिसंबर तक ही उपलब्‍ध है. आप इस सेल के जरिए 23 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच यात्रा के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. सेल के तहत, आपको घरेलू रूट्स की टिकट सिर्फ ₹ 1,199 में मिलेगी.बैंक कार्ड में भी मिलेगी खास छूटवहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट की बात करें तो महज ₹ 4,499 में आप विदेश के उस डेस्टिनेशन के लिए एयर टिकट बुक करा सकते हैं, जहां 6E नेटवर्क उपलब्‍ध है. इसके अलावा, इंडिगो ने कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी आपको छूट उपलब्‍ध करा रही है. यह छूट डोमेस्टिक फ्लाइट में 15 प्रतिशत और इंटरेशनल फ्लाइट पर 10 प्रतिशत की है.700 रुपए में करा सकेंगे सीट ब्‍लॉकइसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस अपने 6E ऐड-ऑन पर 15% तक की छूट दे रही है. यह छूट प्री-पेड एक्सेस बैगेज ऑप्‍शन के साथ-साथ मनचाही सीट के लिए भी शामिल है. इसके अतिरिक्त, इमरजेंसी या अतिरिक्त लेगरूम वाली सीटें डोमेस्टिक फ्लाइट में 599 रुपए और इंटरनेशनल फ्लाइट में 699 रुपये में उपलब्‍ध होंगी.FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 10:18 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top