IGIA: दिल्‍ली के इस इलाके में धड़ल्‍ले से छप रहे थे नकली पासपोर्ट, ‘Fake Passport Factory’ का हुआ भंड़ाफोड़, 6 अरेस्‍ट

IGI Airport Police: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एयरपोर्ट पुलिस ने दिल्‍ली में चल रही एक फर्जी पासपोर्ट फैक्‍टरी का भंडाफोड़ किया है. फर्जी पासपोर्ट की इस फैक्‍टरी में इतनी सफाई से नकली पासपोर्ट तैयार किए जा रहे थे, जिन्‍हें पहचानना एक सामान्‍य आदमी के लिए लगभग नामुमकिन सा था.

यह गिरोह पासपोर्ट बनाने के लिए एक खास तरह के कागज का इस्‍तेमाल करता था. साथ ही, ये लोग वह सभी सिक्‍योरिटी फीचर अपने पासपोर्ट में डालते थे, जो किए असली पासपोर्ट में होती हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अब तक इस मामले में छह गिरफ्तारियां पूरी कर ली है. पुलिस को मौके से भारी तादाद में पासपोर्ट बनाने में इस्‍तेमाल होने वाला सामान भी मिला है.

FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 22:07 IST


Source link

READ THIS ALSO :  राइडर्स ने ढूंढा अनोखा रास्ता, दिल खुश कर देगी सुंदरता, यहां लॉन्ग ड्राइव-ट्रैकिंग का मजा, देखें PHOTOS

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top