फिरोजाबाद: अगर आप भी फिरोजाबाद में घूमने का आनंद लेना चाहते हैं, तो यहां यमुना किनारे एक ईको टूरिज्म बनकर तैयार हो चुका है. जहां पर्यटक घूमने फिरने से लेकर यमुना नदी में बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. जिले में पहली बार इतना बड़ा इको टूरिज्म तैयार हुआ है. जहां पर्यटकों को यमुना नदी के किनारे का आनंद मिल सकेगा. वहीं, इस टूरिज्म पर लोगों को लिए कई सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं और सर्दियों में यहां पर्यटक मौसम का भरपूर आनंद ले सकेंगे.

यमुना में बोटिंग के लिए पर्यटकों की शूरू हुई एंट्री

फिरोजाबाद के वन अधिकारी विकास नायक ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर में स्थित रपड़ी गांव के पास एक जंगल था. जहां यमुना किनारे जाने से भी लोगों को डर लगता था, लेकिन सरकार की प्रेरणा से वन विभाग ने जंगलों के बीच में पर्यटकों के लिए एक अनोखा और सुंदर ईको टूरिज्म स्थापित किया है.

पर्यटक उठाएंगे प्राकृतिक चीजों का आनंद

यह ईको टूरिज्म जिले का पहला ऐसा टूरिस्ट प्लेस है. जहां लोगों को सभी प्राकृतिक चीजों का आनंद मिलेगा. सर्दियों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में यहां पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं, जिससे किसी भी पर्यटक को घूमने फिरने मे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

वहीं, रपड़ी में बने इस ईको टूरिज्म में पर्यटकों को यमुना में बोट में बैठकर सैर करने का आनंद मिलेगा. इसके साथ ही यहां प्राकृतिक तरीके से झोपड़ियों को बनाया गया है, जिससे यहां लोग घूमने फिरने के अलावा बैठकर भी मौसम का आनंद ले सकेंगे.

READ THIS ALSO:  नवरात्रि की छुट्टी में रांची की इन खूबसूरत लोकेशन को जरूर करें एक्स्प्लोर

पर्यटकों के लिए शुरू होंगे धार्मिक कार्यक्रम

फिरोजाबाद के रपड़ी गांव में बने इस ईको टूरिज्म पर पर्यटकों की संख्या अधिक से अधिक पहुंचे. इसके लिए यहां धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की भी योजना बनाई जा रही है. धार्मिक त्यौहारों महाशिवरात्रि पर यहां विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा. इससे यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से बटेश्वर मार्ग पर रपड़ी गांव के पास इस ईको टूरिज्म को बनाया गया है. जहां हर तरफ प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने को मिलता है.

Tags: Best tourist spot, Firozabad News, Local18, Travel, Travel 18

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top